जावरा। पौधारोपण करना मात्र उद्देश्य नहीं होकर पौधों का संरक्षण कर उन्हें वृक्ष बनाने का लक्ष्य लेकर यदि पौधारोपण किया जाए तो यही सच्चा संकल्प होगा।
यह बात मां अन्नपूर्णा शक्तिपीठ के पीठधीश्वर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर मधुसूदानंद महाराज ने संस्था अपनत्व के द्वारा आयोजित 500 नीम के पौधों के रोपण के अवसर पर व्यक्त किए। संस्था अपनत्व के संस्थापक वरुण श्रोत्रिय (एडवोकेट) ने बताया कि जावरा नगर की सामाजिक एवं गैर राजनीतिक संस्था अपनत्व के द्वारा मां अन्नपूर्णा शक्तिपीठ सेमलिया कालूखेड़ा की पहाड़ी पर 500 नीम के पौधे रोपे। कार्यक्रम में अतिथि रोटरी क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनीश मलिक, अनुविभागीय अधिकारी राधा महंत, पिपलोदा तहसीलदार देवेन्द्र दानगढ़, जावरा तहसीलदार संदीप इवने उपस्थित रहे। योग गुरुओं का किया सम्मान –
कार्यक्रम में संस्था अपनत्व के सदस्य योग गुरु निलेश मेहता तथा योग गुरु श्रीमती फरजाना खान का योग के क्षेत्र में अपनी सेवाओं को लेकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था अपनत्व के धीरज सारडा, उमेश अरोरा चारु श्रोत्रीय, शिला मेडतवाल, महेश राठौर, शैलू मारवाड़ी, सचिन खारीवाल, अजय करनावट, विनय पोरवाल, समय श्रोत्रीय, अविनाश नाहर, शेफाली मेडतवाल, गोपाल मेडतवाल, गायत्री प्रसाद मंडलोई, गोपाल सालित्रा, शेखर नामदेव, अंकुर मेड़तवाल सहित अन्य उपस्थित रहे। संचालन मां अन्नपूर्णा शक्तिपीठ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष मेडतवाल (एडवोकेट) ने किया। आभार नीलेश मेहता ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.