– शेरपुर बोले यदि सांसद ने नही मांगी माफी तो पुरे देश में करणी सेना करेगी आंदोलन
जावरा। मेवाड़ के महान योद्धा राणा सांगा को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा दिए गए बयान के बाद क्षैत्र के राजपूत समुदाय में आक्रोश व्याप्त हैं। सांसद द्वारा राणा सांगा को कथित तौर पर गद्दार कहने के बाद करणी सेना परिवार के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने इस बयान का कड़ा विरोध करते हुए इसे राजपूत समाज का अपमान बताते हुए सांसद से माफी की मांग की है।
हाल ही में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने मेवाड़ के शौर्यवान राजा राणा सांगा के बारे में एक विवादास्पद बयान दिया। सुमन ने कथित तौर पर कहा कि राणा सांगा ने अपने समय में गलत निर्णय लिए, जिसके कारण उन्हें गद्दार की संज्ञा दी जा सकती है। इस बयान के बाद राजपूत समुदाय में नाराजगी फैल गई, क्योंकि राणा सांगा को हिंदू धर्म और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले महान योद्धा के रूप में जाना जाता है।जीवन सिंह शेरपुर ने जताया कड़ा विरोध –
करणी सेना परिवार प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने इस बयान को बेहद आपत्तिजनक करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर सपा सांसद को आड़े हाथों लिया। शेरपुर ने लिखा, राणा सांगा जैसे महान योद्धा का अपमान करना न केवल राजपूत समुदाय, बल्कि पूरे देश का अपमान है। सपा सांसद ने जो तुच्छ टिप्पणी की है, वह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। हम मांग करते हैं कि रामजी लाल सुमन तुरंत माफी मांगें, वरना इसके गंभीर परिणाम होंगे। शेरपुर ने आगे कहा कि राणा सांगा ने अपने जीवन में कई युद्ध लड़े और मुगल शासक बाबर के खिलाफ खड़े होकर हिंदू धर्म की रक्षा की। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे वीर योद्धा को गद्दार कहना क्या सपा की मानसिकता को दर्शाता है? करणी सेना परिवार अध्यक्ष ने पूरे देश के राजपूत समुदाय से एकजुट होने और इस अपमान का जवाब देने की अपील की। इस पूरे विवाद पर समाजवादी पार्टी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने भी इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। हालांकि, राजनैतिक हलकों में इस घटना को लेकर चर्चा तेज हो गई है। कुछ लोगों का मानना है कि यह विवाद सपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता हैं। नहीं मांगी माफी तो पुरे देश में होगा आंदोलन –
जीवनसिंह ने कहा कि राणा सांगा पर की गई टिप्पणी के बाद राजपूत समुदाय में गुस्सा साफ देखा जा सकता है। कई राजपूत संगठनों ने बयान जारी किए हैं और सपा सांसद के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दी है। शेरपुर ने कहा कि अगर सपा सांसद ने जल्द माफी नहीं मांगी, तो करणी सेना पूरे देश में आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने कहा, हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रख रहे हैं, लेकिन अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं, तो हमें मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.