जावरा। जीवन मे हमेशा अच्छा सोचिए अच्छा बोलिए और अच्छा कीजिए क्योंकि यह सब वापस लौट कर आप के पास ही आएगा। जिसका सार्थक परिणाम वर्तमान मे जैन सोश्यल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन म.प्र. रीजन टीम द्वारा दो वर्षों में किये गयें कार्य वह निश्चित रूप से सराहनीय हैं। जैन सोश्यल ग्रुप मेन नीमच, जैन सोश्यल ग्रुप ग्रेटर नीमच के सभी दंपतियों द्वारा निश्चित रुप से जैन सोश्यल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन म.प्र. रीजन टीम द्वारा किये गयें कार्यों का मुल्यांकन कर उसके प्रति आपका सम्मान महत्वपूर्ण हैं। इसी कड़ी मै सबके साथ प्रेम स्नेह अपनत्व के साथ मिलने वाले जो पुरे रीजन में गुरु के नाम से जाने जाते है एवं वर्षो से म.प्र. रीजन में कार्य कर रहें गुरु संदीप रांका का अभिनंदन पत्र माला दुप्पटा से सम्मान किया गया, साथ ही रिजन चेयरमैन प्रितेश गादीया, उपाध्यक्षद्वय प्रकाश चोरडिय़ा, गुरु संदीप रांका जावरा, सचिव मुकेश धोका, सह सचिव कमलेश कटारिया, सह कोषाध्यक्ष कमलेश बुपक्या, बेव एडमिन अंकित जैन एवं पूरी रीजन टीम का सम्मान अभिनंदन पत्र पंचरगी दुप्पटा माला पहनाकर जैन सोश्यल ग्रुप मेन एवं ग्रेटर नीमच के अध्यक्षद्वय बलंवतसिंह मेहता, पारस जैन कलकत्ता सचिवद्वय अनंत पटवा, सुशील नागौरी के साथ झोन चेयरमैन सुभाष बाफना आदि साथियों द्वारा सम्मान किया गया। साथ ही फाल्गुन मास के बसंत में फाग उत्सव मनाया गया। जिसमें सभी को टोपी पहनाकर रंग बिरगें कलर लगाकर फाग मनाया गया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.