– परीक्षा सेंटर पहाडिय़ा रोड़ पर, प्रवेश पत्र में छाप दिया कश्मिरी गली
– परीक्षा देने पहुंचे बच्चों को हुई परेशानी
जावरा। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश बोर्ड भोपाल द्वारा इन दिनों हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल की परीक्षाएं सचालित हैं। परीक्षा के दौरान केवल परीक्षा केन्द्रों पर ही गड़बड़ी नहीं हो रही हैं, गलतियां करने में माध्यमिक शिक्षा मंडल भी कम नहीं हैं। जो गलती बीते सालों में भी होती आ रही हैं, वहीं गलती इस बार भी मंडल द्वारा दोहराई गई हैं। लेकिन इस गलती पर अब तक ना तो स्थानीय स्तर से कोई कार्रवाई हुई है और नाही बोर्ड ने इसे सुधारा हैं, ऐसे में परीक्षा देने पहुंच रहे बच्चों को परीक्षा देने से पहले परेशानी से जुझना पड़ रहा हैं। शहर के मॉडल स्कूल में दर्ज कक्षा 10 वीं और 12 वीं के बच्चो को परीक्षा के लिए जो प्रवेश पत्र वितरित किए गए हैं। उसमें बोर्ड द्वारा परीक्षा केन्द्र का नाम सरस्वती शिशु मंदिर कश्मिरी गली प्रींट किया गया हैं। जबकि वास्तविकता में मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों का परीक्षा केन्द्र सरस्वती शिशु मंदिर पहाडिय़ा रोड़ पर हैं। ऐसे में बच्चेे परीक्षा देने पहलें कश्मिरी गली पहुंचे और बाद में पहाडिय़ा रोड़ पहुंचे। ऐसे में बच्चों को परेशानी झेलना पड़ रही हैं। लेकिन बच्चों की इस परेशानी की और ना तो स्थानीय शिक्षा विभाग के अधिकारी ध्यान दे पा रहे हैं और ना ही जिला शिक्षा अधिकारी।
गत वर्ष भी यहीं गलती हुई थी –
उल्लेखनीय है कि बीत कुछ सालों में भी माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा यहीं गलती की गई थी, गत वर्ष भी प्रवेश पत्र में सरस्वती शिशु मंदिर पहाडिय़ा रोड़ के स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर कश्मिरी गली ही प्रिंट करके भेजा था। लेकिन साल भर बीतने के बाद भी मंडल द्वारा इस वर्ष भी यहीं गलती दोहराई गई हैं। अब इस गलती को क्यों नहीं सुधर पा रही हैं, यह तो बोर्ड के आला अधिकारी ही जाने।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
3 Comments
Suresh Kumar
Muskan
Bihar bod