– दाउदी बोहरा समाज के धर्मगुरु ने जावरा के शासकीय अस्पताल को करीब 9 लाख रुपए के आर्थोपेडिक उपकरण भेंट किए
जावरा। राष्ट्र निर्माण में शासन प्रशासन के साथ साथ हर समाज की महत्वपूर्ण भूमिका हैं, दाउदी बोहरा समाज अपनी भुमिका का निर्वहन ईमानदारी से कर रहा हैं। बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना साहब के साथ आमील साहब ने जावरा शहर के सरकारी अस्पताल में आर्थोपेडिक उपकरण भेंट कर मानव सेवा के क्षैत्र में सराहनीय कार्य किया हैं। सेवा के ऐसे प्रकल्प से सभी समाजों को प्रेरणा लेना चाहिए।
यह बात विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने रविवार को शहर के शासकीय चिकित्सालय पर दाउदी बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सेफुद्दीन साहब द्वारा प्रदत्त उपकरणों के लोकापर्ण अवसर पर कहीं। इस अवसर पर एसडीएम राधा महंत ने दाउदी बोहरा समाज के सेवा कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर समाज में जन जागरुकता आवश्यक हैं, आज के इस दौर में विकास समन्वय से ही संभव हैं। पूर्व नपाध्यक्ष मोहम्मद युसूफ कड़पा और समाजसेवी डॉ हमीरसिंह राठौर ने दान के महत्व पर अपनी बात रखी। ये उपकरण किए भेट –
बोहरा समाज के आमील शेख अली असगर ने बताया कि सैयदना साहब के वेश्विक परोपकारी प्रयास हैं, जिसे प्रोजेक्ट राइज के नाम से जाना जाता हैं। इस योजना के तहत जावरा के शासकीय चिकित्सालय में रिमोट संचालित ओटी टेबल आर्म, एक ओटी लाइट डबल डोम, एक सर्जिकल टूलकीट शामिल हैं। शासकीय अस्पताल को उक्त उपकरण भेंट किए जाने पर प्रभारी डॉ दीपक पालडिय़ा ने बोहरा समाज के धर्म गुरु सैयदना साहब और आमील साहब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन नए संसाधनों के साथ जरुरतमंद लोगों को अधिक परिष्कृत और कुशल चिकित्सा तथा देखभाल कर सकेंगे। स्वागत भाषण देते हुए डॉ अजयसिंह राठौर ने आर्थोपेडीक उपकरणों के उपयोग की जानकारी देते हुए कहा कि इन उपकरणों से मरीजों को लाभ मिलेगा और उन्है अन्य अस्पताल में नहीं जाना पडेगा। दाउदी बोहरा समाज के समन्वयक मुर्तजा मिठाईवाला ने भी सम्बोधित किया। इन्होने किया स्वागत –
अतिथियों का स्वागत डा दीपक पालडिय़ा, डा शंकरलाल खराड़ी, डा अजयसिंह राठौर, डा दिनेश पाटीदार, डा अर्चना धाकड़, डा विवेक शर्मा, खेरुनिशा खान, अनिता जोशी, श्वेता सिंह, शिरोमणि मसीह, कैलाश पवार, अनूप जोशी एवम दाऊदी बोहरा समाज जनों ने किया, संचालन शैलेन्द्र कुमार दवे ने किया, आभार डा दीपक पालडिय़ा ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.