– गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे हुआ था हादसा
जावरा। समीपस्थ ग्राम रोजाना में निजी प्रेक्टिस करने वाले एक डॉक्टर की गुरुवार को दोपहर में बाईक सहित कुंए में गिरने से मौत हो गई। कुंए में गिरने के दौरान खेत पर काम कर रहे मजदुरों ने बाहर निकाला लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस से मिली जानकारी अनुसार करीब 6 माह पूर्व किसी व्यक्ति ने डॉ दिनेश पाटीदार को एक हाथ पर चाकू मार दिया था। एक हाथ काम नहीं कर रहा था, जिस पर हड्डी रोग विशेषज्ञ ने हाथ की उंगलियां चलाने की सलाह दी थी, जिस पर डॉ पाटीदार रोजाना में पेट्रोल पंप के पीछे अपने निजी कुए पर बाइक से प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे एक्सीलेटर ज्यादा घुमने से बाईक बैकाबु हो गई और सीधे कुंए में जा गिरी। बाईक सहित कुंए में गिरते ही खेत पर काम कर रहे मजदूर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चु्रकी थी।