– एमडी और कार सहित 15 लाख का मश्रुका जप्त
जावरा। जिले में अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध जारी अभियान के तहत रिंगनोद पुलिस को सफलता मिली हैं, पुलिस ने कार से अवैध मादक पदार्थ एमडी की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों के कब्जे से करीब 100 ग्राम एमडी जप्त की हैं। मामले में पुलिस ने एमडी व कार सहित करीब 15 लाख का मश्रुका बरामद किया हैं।
रिंगनोद थाना प्रभारी विक्रम अहिरवार ने बताया कि एसपी अमित कुमार के निर्देशन एवं एएसपी रतलाम राकेश खाखा, एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय के मार्गदर्शन मे गठित टीम द्वारा 05 मार्च को प्राप्त मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुये बोरवनी फंटा यात्री प्रतीक्षालय के पास असवाती पर नाकाबंदी के दौरान नरेन्द्र सिंह पिता बालुसिंह परिहार (25) निवासी रामपुरा थाना उन्हैल नागेश्वर जिला झालावाड राजस्थान व भरतसिंह पिता कृपालसिंह सोलंकी (21) साल निवासी तिसाई थाना डग जिला झालावाड राजस्थान के कब्जे से 100 ग्राम एमपी कुल कीमती 10 लाख रुपए जप्त किया जाकर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया । पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कारम सहित करीब 15 लाख रुपए का मश्रुका जप्त किया हैं। मामले में थाना प्रभारी रिंगनोद विक्रम अहिरवार (प्रशिक्षु भा.पु.से.), उनि राजू मखोड चौकी प्रभारी असावती, सउनि गजेन्द्रसिंह शक्तावत, आर नरेन्द्रसिंह हाडा, कमलेश पाण्डे, राजेश सिंह सेंगर, प्रकाश भास्कर, अजय, दिनेश गुर्जर, सैनिक जितेन्द्र व प्रकाश की सराहनीय भूमिका रही ।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.