जावरा-l विकसित भारत संकल्प यात्रा रिंगनोद ग्राम पंचायत में आगमन हुवाl क्षेत्र के विधायक डा राजेंद्र पांडेय अतिथि के रूप में उपस्थित रहे साथ में सभी विभागीय कर्मचारी गण उपस्थित रहे । स्वागत भाषण अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना द्वारा दिया गया। मांग हितग्राही लोगों नेआवेदन भी प्रस्तुत किए कार्यक्रम के बीच मोदी जी द्वारा वर्चुवल कार्यक्रम को मंचासिन अतिथि एवम समस्त आयोजन में शामिल हुवे सभी जन मानस द्वारा सुना गया पात्र लाभान्वित हित ग्राहियो को प्रमाण पत्र और उजवला योजना के महिला बाल विकास के तहत लाडली लक्ष्मी बेटियो को प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।
इसी अवसर पर इफकोकंपनी द्वारा 120 किसानों को निशुल्क नेनो यूरिया दवाई वितरित की गई l ड्रोन द्वारा द्वारा केसे किसानों के खेत पर स्प्रे हो और किसान विकसित हो ड्रोन प्रशिक्षण भी हुवा आयोजन के पश्चात किसानो को ड्रोन तकनीक की जानकारी विभाग द्वारा किसानों को दी गई सब्सिडी का लाभ बताया गया।विधान सभा की प्रचंड विजय के अवसर पर रिंगनोद नगर से विधान सभा चुनाव विजय होने पर प्रथम बार नगर में आगमन पर भाजपा नगर इकाई की ओर से विधायक पांडे ने बालाजी के दर्शन लाभ लिया और सभी कार्य कर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम का संचालन विनोद शर्मा ने किया एवं आभार ग्राम पंचायत सरपंच युसूफ खान ने माना।