– अन्तर्राष्ट्रिय योगा दिवस पर ब्रह्माकुमारी शिव कन्या दीदी ने करवाया योगाभ्यास
जावरा। अन्र्तराष्ट्रिय योग दिवस एक ऐसा लोकपर्व है, जो समाज को संगठित करके एक मंच से एक ही सुर में योग के महत्व के प्रति जागरूक करने का काम करता है। इसी थीम पर 21 जून 2024 अन्र्तराष्ट्रिय योगा दिवस पर जावरा नगर से लगभग 9 कि.मी. दूर सूजापुर पहाड़ी पर स्वयं भू आदि शक्तिपीठ पर दुर्गामाता जी की आरती करने के पश्चात ब्रह्माकुमारी शिव कन्या दीदी के द्वारा उपस्थित भाई बहनों को योगाभ्यास करवाया गया। इस अवसर पर योग के महत्व को समझाते हुए बी.के. सावित्री ने कहा कि राजयोग हमारे संस्कारों का शुद्धिकरण और परिवर्तन करता हैं योगी संस्कृति में भगवान शिव को आदियोगी (पहला योगी) के रूप में मानते हैं। भगवान शिव को योग का जनक अर्थात पिता माना जाता हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार योग का पहला प्रचार प्रसार भगवान शिव द्वारा उनके सात शिष्यों के बीच किया गया था। उन्होंने सप्तराशियों को गुरु पूर्णिमा के दिन ज्ञान दिया था, वर्तमान मे राजयोगा को प्रचारित करने मे ब्रह्माकुमारी संस्था की विशेष भूमिका रहती है, राजयोग के माध्यम से स्वस्थ्य तन और मन के साथ स्वस्थ्य जीवन जीने की कला सीखलाई जाती हैं। इस अवसर पर मोहनलाल नागर, केसरीमल कासोट, अखिलेश शर्मा, डॉ सालिगराम धाकड़, दानू भाई, महेश मावर, योगेश, मंजू बहन, निशा बहन, रामकन्या बहन, जसप्रीत बहन, पायल, किरण माता आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.