जावरा। वाल्मीकिधाम उज्जैन के संस्थापक व राज्यसभा सांसद उमेशनाथ महाराज का शुक्रवार की शाम को जावरा आगमन हुआ। यहां महिदपुर गेट क्षेत्र की वाल्मीकि बस्ती में भ्रमण कर वे भगतजी तेजाशंकर मेहना, कृपाशंकर मेहना व गिरीजा शंकर मेहना की माताजी स्वर्गीय सविताबाई मेहना को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। यहां वे मेहना परिवार के सदस्यों से मिले। वाल्मीकि समाज के अनेक लोगों ने भी उनका स्वागत किया।
इस दौरान पूर्व पार्षद राजेश चांवरे, समाधान मेहना, अलंकृत मेहना, मोहन बोरीवाल व अनेक लोगों ने स्वागत कर आशीर्वाद लिया। उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सांसद उमेशनाथ महाराज का बचपन जावरा के मेहना परिवार में ही बिता। स्वर्गीय सविताबाई मेहना रिश्ते में उनकी काकी लगती थी। बचपन में उनकी गोद में खेले। मेहना परिवार के शोक बैठक में शामिल होकर उन्होंने श्रद्धांजलि दी।