राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जावरा हैंडबॉल क्लब के 9 खिलाड़ियों का चयन
जावरा। 67 वी राज्यस्तरीय शालेय हैंडबॉल जूनियर बालक एवं बालिका की प्रतियोगिता दिनांक 15 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2023 तक शिवपुरी में आयोजित हो रही है। इस प्रतियोगिता के लिए जावरा हैंडबॉल क्लब के 17 वर्ष से कम आयु समहू में बालिका वर्ग में कु.दासरी तनुष्का , कु.त्रिशा पांचाल , कु.रिया पंवार , कु.प्रियांशी धाकड़ , कु.राज श्री , कु.विजयलक्ष्मी एवं बालक वर्ग मे उदय प्रताप सिंह डोडिया , आदित्य पांचाल , परीक्षित शर्मा का चयन विगत दिनों शुजालपुर में आयोजित संभागीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल आधार पर हुआ है।
यह जानकारी जावरा हैंडबॉल क्लब के खेल प्रशिक्षक शाहिद हुसैन ने देते हुए बताया है की हमारे वरिष्ठ एवं जिला हैंडबॉल सचिव विजय रावल को भी लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के आदेशानुसार इस प्रतियोगिता के लिए ऑफिसीयल्स नियुक्त किया गया है। सभी चयनित खिलाडी जावरा से विजय रावल के साथ दिनांक 14 दिसम्बर 2023 को उज्जैन संभागीय दल के साथ प्रतियोगिता हेतु रवाना होंगे।
इन्होंने दी बधाई –
चयनित खिलाड़ियों एवं नियुक्त ऑफिसियल्स को जावरा विधायक डॉ.राजेंद्र पाण्डेय , जिला हैंडबॉल के सहसचिव श्री अंसार हुसैन , खेल युवा कल्याण विभाग के शाहिद हुसैन , जावरा हैंडबॉल क्लब के खेल प्रशिक्षक प्रवीण सिंह सिसोदिया , वरुण नरसिघानी , अक्षत जैन,अक्षय बैरागी , जयेश माली , संजय कुशवाहा , विजय बैरागी , अजय बैरागी , अजय रावल और जितेंद्र जयंत आदि ने बधाई देते हुए अच्छे खेल कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने की शुभकामना दी है।