जावरा। अशोकनगर मे आयोजित 47 वी जूनियर एवं 39 वी सबजूनियर बालक वर्ग की मध्यप्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए रतलाम जिले की टीम रविवार को अशोकनगर के लिए रवाना होंगी।
जिला हैंडबॉल फेडरेशन के महासचिव एवं जावरा क्लब के वरिष्ठ प्रशिक्षक विजय रावल ने देते हुए बताया की उक्त दोनों जूनियर एवं सबजूनियर बालक वर्ग की तीन दिनी प्रतियोगिता दिनांक 24 मार्च से 26 मार्च 2025 तक अशोकनगर के अशासकीय स्कूल मुस्कान पब्लिक स्कूल मे आयोजित की जाएगी। जावरा हैंडबॉल मैदान के दो खेल प्रशिक्षक प्रवीण सिसोदिया एवं शाहिद हुसैन को मध्यप्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे ऑफिशल्स नियुक्त किया गया है। वहीं रावल को दोनों प्रतियोगिता के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किया हैं। रतलाम जिले की दोनों टीमों मे जावरा हैंडबॉल क्लब मैदान पर अभ्यास करने वाले खिलाडिय़ों के राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे चयन होने पर जावरा क्लब के सभी पदाधिकारियो ने हर्ष जताया हैं। टीम में इन्है मिला स्थान –
सब जुनियर टीम में जपमीत (कप्तान), अनीश, वैभव, किशन, शिवम, प्रीत, तेजस, आयुष,दीपराज, हर्षवर्धन के साथ कोच अक्षत जैन तथा मैनेजर वरुण नरसिंघानी रहेंगे। वहीं जूनियर टीम में पुष्पेंद्र (कप्तान), उदय, मोहित कैथवास, मोहित मौर्य, विवेक, धीरज, दक्ष, हिमांश, सुमीत के साथ कोच अक्षय बैरागी तथा मैनेजर अजय बैरागी शामिल हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.