– पूल बाजार स्थित शंकर मंदिर पर संतश्री की फोटो के समक्ष किए पुष्प अर्पित
– आरती के बाद गरीबों को कराया भोजन
जावरा। अखिल भारतीय धोबी महासंघ एवं रजक युवा संगठन द्वारा संत श्री गाडगे महाराज की पुण्यतिथि बुधवार को मनाई गई। जिसमें पूल बाजर स्थित श्री जागनाथ महादेव मंदिर परिसर में संतश्री की फोटो पर पुष्प अर्पित किए गए। संतश्री की आरती के पश्चात गरीबों को भोजन करवाया गया।
इस दौरान रजक समाज के गोपाल बामनिया, बालु सनोटिया, सुरज सांकला, जगदीश बामनिया, हरीश बामनिया, छगनलाल चौहान के साथ रजक युवा संगठन के रवि सांकला, कमल भिलवाडिया, रोहित मावर, कमल मावर, राहुल सकुनिया, रूपेश मावर, विजय बंजारा, हरीश बंजारा, धर्मेन्द्र सेकतलीया, राहुल बंजारा, धीरज मावर, महिला मंडल से सीता मावर, कौशल्या बामनिया, कविता बामनिया, अनिता बंजारा, दीक्षा सांकला, हेमलता चौहान, मनीबाई सकुनिया, सीता चौहान, लता चौहान, शान्ति मावर सहित समस्त महिला मंडल मोजूद रहा।