– गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से १९ तक पीआर पर भेजा
– तीन आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस
– आरोपियों ने शहर के कांग्रेस नेता के साथ की थी धोखाधड़ी
जावरा। रेडियो एक्टिव प्रोडक्ट के बिजनेस में मोटी कमाई का लालच देकर जावरा के इंदिरा कॉलोनी निवासी कांग्रेस नेता से करीब 22 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को जावरा शहर थाना पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। धोखाधड़ी के इस मामले में गिरफ्तारशुदा आरोपी के साथ अन्य लोग भी शामिल है, जिस पर पुलिस ने आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड मागा था, न्यायालय ने आरोपी को 19 तक पुलिस रिमाण्ड पर भेजा है।
शहर थाना प्रभारी हरीश जेजुरकर ने बताया कि 31 मई 2023 को जावरा इंदिरा कॉलोनी निवासी कांग्रेस नेता तथा दो बार नगर पालिका पार्षद का चुनाव लड़ चके नंदकिशोर पिता शंकरलाल राठौर ने इस बात की शिकायत की थी कि शवि वर्मा, हरजोतसिह, अजितसिह, जतिन्दरपाल सिह द्वारा रेडियो एक्टिव प्रोडक्ट का बिजनस करने व बिजनस मे मोटी कमाई करने का लालच देकर आरोपियो द्वारा फरियादी के साथ 22 लाख रुपये की ठगी की गई। जिस पर पुलिस ने आवेदक की रिपोर्ट पर आरोपियों पर भादवि की धारा 420, 406 का अपराध पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया ।
चंडीगढ़ से पकड़ा गया एक आरोपी –
थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका, नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के निर्देशानुसार थाना प्रभारी हरीश जेजुरकर के नेतृत्व मे फरियादी के साथ घटना घटित करने वाले आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की गई थी। टीम ने 15 दिसंबर 2023 को आरोपी हरजोतसिह पिता अजित सिह निवासी जीरकपुर (चंडीगढ) को चंडीगढ से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने आरोपी को 19 दिसंबर तक पुलिस रिमाण्ड पर भेजा है। प्रकरण मे अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है । कार्रवाई में थाना प्रभारी हरीश जेजुरकर, उनि रघुवीर जोशी, संजय आंजना, अभय चोहान, रामप्रसाद, विपुल भावसार (सायबर सेल रतलाम) की सराहनीय भूमिका रही।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.