– 220 किलो डोडाचुरा और ट्रेक्टर व टेंकर सहित 11 लाख से अधिक का मश्रुका जब्त किया
जावरा। लाल चंदन की तस्करी पर बनी फिल्म पुष्पा में दूध के टैंकर में चंदन की तस्करी से प्रेरित होकर राजस्थान के एक ट्रक डाईवर ने पानी के टैंकर में डोडाचुरा तस्करी करने का मामला गुरुवार को उजागर हुआ। जिसमें आरोपी मंदसौर जिले के किसी गांव से पानी के टैंकर में करी 220 किलो डोडाचुरा भरकर रतलाम की और कहीं जा रहा था, मुखबीर सूचना पर शहर पुलिस ने आरोपी को तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा हैं।
गुरुवार को सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन की उपस्थिति में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि मंदसौर की और से एक टे्रक्टर जिसके पीछे पीले रंग का पानी का टेंकर लगा हैं, उसमें डोडाचुरा तस्करी की जा रही हैं। जिस पर थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्रसिंह जादौन के मागर्दशन मे उपनिरीक्षक रघुवीर जोशी द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सूचना पर बताए स्थान पर नाका बंदी की, जिस पर रतलाम नाके पर उक्त ट्रेक्टर व टैंकर को देखा और रोककर तलाशी ली तो टैंकर के अंदर अवैध रुप से डोडाचुरा भरा हुआ था। मामले में पुलिस ने आरोपी अनिल पिता जगदीश राम विश्नोई (27) निवासी ग्राम हनुमान सागर थाना चाखु जिला फलौदी राजस्थान को पानी के टैंकर मे ट्रेक्टर से अवैध मादक पदार्थ 220 किलो ग्राम कीमती 4 लाख 40 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया। उक्त मामले में थाना जावरा पर एनडीपीएस की धारा 8/15 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर डोडाचुरा के स्त्रोत संबंध मे पूछताछ जारी हैं। पूर्व में भी रहा है आपराधिक रिकार्ड –
शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रसिंह जादौन ने बताया कि आरोपी पूर्व में धारा 376 के तहत दो साल फलौदी क्षैत्र में जेल में बंद था, हालही में चार माह पहले छुटा हैं, पैसों की तंगी के चलते उसने यह काम करना शुरु किया, पिकअप या अन्य वाहन से तस्करी करना आम बात हैं, लेकिन इसने टैक्टर के साथ पानी के टेंकर से तस्करी की योजना बनाई ताकि किसी को शक ना हो, आरोपी पूर्व में ट्राले का ड्राईवर भी रहा हैं। आरोपी यह डोडाचुरा किससे लेकर आया था और कहां लेकर जा रहा था, इसकी पुछताछ जारी हैं।
शक ना को इसलिए करता था टेंकर का उपयोग –
आरोपी अवैध मादक पदार्थ का परिवहन करने के लिये ट्रेक्टर व टेंकर का उपयोग करता था ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 220 किलो डोडाचुरा तथा ट्रेक्टर व टैंकर टैंकर सहित करीब 11 लाख 40 हजार का मश्रुका जब्त किया हैं। पुलिस की इस कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उप निरीक्षक रघुवीर जोशी, प्रधान आरक्षक जाकीर खान, मृदंग सातपुते, अजय दुबे, आरक्षक यशवंत जाट, रामप्रसाद मीणा, ललित जगावत, जीवन विश्वकर्मा, विवेक शर्मा, लक्ष्मण नागदा, राधेश्याम चोहान, अभय चौहान, सुरेन्द्रसिह सिसोदिया के साथ सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भूमिका रही।