– दिन भी बसों की आवाजाही से आबाद रहने वाला बस स्टेण्ड पड़ा सुना
जावरा। लोकसभा के मद्देनजर प्रशासन ने मतदान दलों को उनके मतदान बूथों तक पहुंचाने के लिए बसों का अधिगृहण करना प्रारंभ कर दिया हैं, ऐसे में दिन भर बसों की आवाजाही से आबाद रहने वाला जावरा शहर का बस स्टेण्ड शनिवार को सुबह से सुना पड़ा हैं, प्रशासन ने बसों का अधिगृहण करते हुए कई बसों को कॉलेज ग्राउण्ड में ले जाकर खड़ा कर दिया हैं, लेकिन बसों से यात्रा करने वाले यात्री बस स्टेण्ड पर लगातार पहुंच रहे हैं, लेकिन बसों की कमी के चलते यात्रियों को परेशान हो पड़ रहा हैं, जावरा के बस स्टेण्ड से अलग अलग रूटों पर जाने वाली बसों में से अधिकाशं बसे अधिगृहित हो चुकी हैं, ऐसे में अब बस स्टेण्ड पर महज तीन से चार बसे ही मौजुद हैं, ऐसे में अब आने वाले चार यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी। प्रशासन व निर्वाचन आयोग को चाहिए वे आम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बसों या अन्य यात्री वाहनों का अधिगृहण करें।