जावरा। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा भीखारी वाले बयान के खिलाफ, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जावरा द्वारा मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोहम्मद यूसुफ कड़पा, वरिष्ठ नेता मोहन सेनी, जिला योजना समिति सदस्य मोहम्मद मुस्तकीम मंसूरी, सभापति लोकेश विजवा, आसिफ कबाड़ी, पार्षद प्रतिनिधि अनीश कल्याणे, विनोद ओरा, आमीर खान केप्टन, शौकत कुरेशी, हरीश निब्बै, मकसूद शाह, नईम भाटी गब्बर भाई, अली हुसैन, अब्दुल रहमान, कालु भाई, एजाज भाई, सोनू खान सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजुद रहे।