– शहर पुलिस ने दो चोरियों का किया खुलासा
जावरा। शहर के बस स्टेण्ड से लाल रंग की स्कूटी तथा ग्राम सेजावता से सिलवर कलर का एक ट्रेक्टर अज्ञात बदमाश 21 फरवरी 25 को चुरा कर ले गए थे, शहर पुलिस थाना पर दोनो फरियादियों ने चोरी की सूचना दी, शहर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनो चोरियों को 24 घंटे में टे्रस करते हुए चोरी गया ट्रेक्टर और स्कूटी बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।
शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन ने बताया कि हीरालाल पिता सालगराम जाति बलाई (51) निवासी गांव सेजावता ने 21 फरवरी को रिपोर्ट लिखवाई कि उनका सिल्वर कलर का आयशर ट्रेक्टर रजि क्रं.- एमपी 43 एबी 8631 को कोई अज्ञात बदमाश घर के सामने से चुराकर ले गया। वहीं गांधी कॉलोनी निवासी रमेशचन्द्र पिता गेंदमल जाती जैन (76) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बस स्टेण्ड जावरा स्थित उनकी दुकान से कोई अज्ञात बदमाश उनकी लाल कलर की स्कुटी क्रं एमपी 43 डीएक्स 7354 चुरा कर ले गया हंै। दोनो फरियादियों की रिपोर्ट पर धारा- 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले में विवेचना प्रारंभ की गई।
जप्त की स्कूटी व ट्रेक्टर –
रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, एएसपी रतलाम राकेश खाखा, के निर्देश और एसडीओपी संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ने टीम को सक्रिय कर सीसीटीवी फुटेज तथा तकनिकी संसाधनों व मुखबीर तंत्र की मदद से चोरी गया ट्रेक्टर कीमती 05 लाख रुपये को खाचरोद रोड जावरा से जप्त कर आरोपी पवन पिता मुकेश जायसवाल जाति कलाल (25) निवासी रोजाना को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में आरोपी पवन ने बस स्टेण्ड से रात को लाल कलर की स्कुटी चुराना भी कबूल किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे उक्त स्कूटी भी जप्त की। आरोपी से अन्य संपत्ति संबंधित अपराधो मे पुछताछ की जा रही हंै। चोरी ट्रेस करने में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन, उनि रघुवीर जोशी, लक्ष्मीनारायण गिरी, कमालसिह बामनिया, प्रआर. मृदंग सातपुते, अजय दुबे, प्र.आर. जाकीर खान, आरक्षक सुगडसिह जाट , आरक्षक राधेश्याम चौहान, आरक्षक यशवंत जाट, सुरेन्द्रसिंह, ललित जगावत, रामप्रसाद मीणा, दीपक, जीवन विश्वकर्मा, लक्ष्मण नागदा, राजेश पंवार, मोहित नोगिया, विष्णुसिह, सवाराम, सेनिक जिया-उर-रहमान की सराहनीय भुमिका रही हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.