शिकायत पर बाजार पहुंची सीएमओ, पुरे बाजार में मिला अतिक्रमण
– पहले दिन समझाईश, नहीं माने तो चालान के साथ होगा सामान जब्त
– महिलाएं बोली पेढ़ी बहुत ऊंची, चढऩे में आती है परेशानी
– सीएमओ ने तत्काल सीढ़ीया बनवाने जारी किया आदेश
जावरा। शहर के प्रमुख बाजारों में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर सड़क को संकरी कर दिया गया है, जिसके चलते बाजार में यातायात प्रभावित हो रहा है, दिन भर बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं पीपली बाजार में सब्जी मंडी का प्लेटफार्म बनने के बाद भी कई दुकानदार प्लेटफार्म बजाय ठेला लगाकर ही व्यवसाय कर रहे है। जिसके चलते कई शिकायते नगर पालिका तक पहुंची रही थी। शिकायतों पर नगर पालिका सीएमओ दुर्गा बामनिया दल बल के साथ बाजार पहुंची।
बुधवार को दोपहर में बाजार में पहुंची सीएमओ ने उन्है मिल रही शिकायतों का अवलोकन किया तो सीएमओ ने शिकायते सही पाई, दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर तक सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ है, जिसके चलते आधी सड़क तक ग्राहकों के वाहन खड़े रहते है, जिससे रोड़ संकरी हो जाती है, जिसके चलते प्रमुख बाजारों में जाम की स्थिति बन जाती है। शहर के कमानी गेट, घंटाघर क्षैत्र, तम्बाकु बाजार के साथ पीपली बाजार में सीएमओ बामनिया ने दुकानों के बाहर बने फुटपाथ पर सामान नहीं रखने की समझाईश दी। साथ ही सीएमओ ने दुकानदारों से कहा कि यदि वे नहीं माने तो अगली बार समझाईश नहीं दी जाएगी, सीधे चालानी कार्रवाई करते हुए सामान जब्त किया जाएगा।
दिए सीढिय़ा बनाने के निर्देश –
नगर पालिका परिषद ने पीपली बाजार स्थित सब्जी मंडी के लिए प्लेटफार्म बनाकर उस पर बाजार में ठेला लगाकर सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को बैठाया था, लेकिन इन सब्जी विक्रेताओं द्वारा प्लेटफार्म पर दुकान लेने के बाद भी ठेला लगाकर व्यापार किया जा रहा था। जिस पर नपा सीएमओ को कई शिकायते मिली थी। बुधवार को पीपली बाजार पहुंची सीएमओ ने जब इस मामले में ठेला लगाकार व्यापार करते दुकानदारों से चर्चा की तो उन्होने बताया कि प्लेटफार्म काफी ऊचा है, उस पर चढऩे में परेशानी आती है, जिस पर सीएमओ ने नगर पालिका इंजिनियरों को जल्द से जल्द प्लेटफार्म पर चढऩे के लिए सीढिया बनाने के निर्देश दिए।