– शिविर में रतलाम, मंदसौर, नीमच जिले के हरियाली कार्यकर्ताओं ने प्रतिभागिता की
जावरा। सृष्टि सेवा संकल्प द्वारा एक दिवसीय हरियाली उत्सव शिविर का आयोजन सीताराम बाग पर आयोजित हुआ। शिविर का शुभारंभ मां भारती के वंदन और अर्थवेद पौथी पूजा अर्चना के साथ हुआ। शिविर में राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रशांत गुप्ता ने संगठन की आवश्यकता एवं कार्य को समझाया। इस विषय में विधि सत्र के अंतर्गत वृक्ष उत्सव मनाया गया। सभी शिविरर्थियों को दो दल बनाकर उन्हें एक-एक वृक्ष दिया गया जिसमें दोनों दलों ने जन सहभागिता के साथ वृक्ष महोत्सव को मनाया। एक टोली ने बसंत पर्व मनाया जिसमें बहुत सुंदर फूलों और विभिन्न सामग्री से उसे सजाया गया दूसरी टोली द्वारा वृक्ष रक्षाबंधन मनाया गया तथा सुंदर और आकर्षित आकर्षक तरीके से सजाकर वृक्ष रक्षाबंधन मनाया गया जिसका की प्रशांत जी ने यह व्यापक अर्थ समझाया कि हम भारतीय पुरातन काल से प्रकृति पूजक रहे हैं। पर्यावरण के प्रति सजग रहे हैं रामायण में एक प्रसंग है कि राम जी की जब बारात अयोध्या वापस आती है तो पूरे नगर में वृक्षारोपण किया जाता है किंतु समय के साथ हम जीवन की आपाधापी एवं परिस्थितिवश विस्मृति होते चले गए किंतु आज आवश्यकता है कि हम अपने उत्सव त्यौहार विवाह वर्षगांठ ,जन्मदिवस, पुण्य तिथि, दीपावली, होली रक्षा बंधन आदि त्योहारों को वर्षों के साथ मनाई और उन्हें अपने जीवन की आवश्यक महत्व समझे ।सत्र में उज्जैन संभाग प्रभारी वृक्षाचार्य दीपक साधु ने समाज में संगठन को लेकर कैसे जाएं तथा पर्यावरण संरक्षण कैसे नवीन जन आंदोलन बने इस पर विचार एवं सुझाव मत रखें । चतुर्थ एवं अंतिम समापन सत्र में आगामी कार्य योजना एवं सेवा के संकल्प को मजबूत करने एवं पर्यावरण के संरक्षण के शुभ संकल्प के साथ शिविर का समापन एक सुखद एवं हर्षोल्लास वातावरण में किया।शिविर में हिमांशु जैन, शीतल मेहता, प्रोफेसर विद्या तिवारी, दीपिका सिंह डोडिया, नितेश धनोतिया, सोनल पगारिया, बच्चू भाई सैनी, मनीष मौर्य, दिलीप पाठक, भगवत गीता प्रचार प्रसार प्रमुख आचार्य विजय उपस्थित रहे। संचालन युवराज सिंह राणावत ने किया। आभार रतलाम जिला संयोजक मनोज शर्मा ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.