जावरा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ एम.एस. सागर के मार्गदर्शन में एवं सिविल हॉस्पिटल जावरा प्रभारी डा दीपक पालडिय़ा के निर्देशन में मंगलवार को सिविल हॉस्पिटल जावरा में दाउदी बोहरा समाज एवं स्वास्थ विभाग के सहयोग से 30 वर्ष से अधिक आयु के 265 महिलाओं एवम पुरुषों की स्क्रीनिंग की गई। निरोगी काया अभियान कार्यक्रम 20 फरवरी से 31 मार्च तक चलेगा, जिसके तहत मंगलवार को पहला स्क्रीनिंग कैम्प सभी समाज के लोगों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा, दाऊदी बोहरा समाज ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जागरूकता का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं धर्मगुरु सैयदना साहब के आह्वान पर समाजजनों की उपस्थिति में समाजजनों की जांच करवाई। स्क्रीनिंग कैम्प में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, थाइराइड, किडनी, लीवर, कोलेस्ट्रॉल, ट्रायग्लिसराईड, पीएस ए, एक्सरे, ईसीजी आदि की जांच कर उपचार दिया गया। 54 लोगों का बड़ा हुआ मिली बीपी –
शैलेन्द्र कुमार दवे ने स्क्रीनिंग के दौरान 54 लोगों का बीपी बड़ा हुआ आया, जांच में शुगर के 8 रोगी मिले, थायराईड के 2, कोलेस्ट्राल के 7 मरीज मिले वहीं एक मरीज की ईसीजी की गई। कैम्प 35 लोग ऐसे मिले जिनका ब्लड प्रेशर बाउण्ड्री पर ही मिला हैं। स्क्रीनिंग कैम्प में मुंबई से विशेष तौर पर आए शब्बीर शीहाबुद्दीन, शेख अली असगर समीवाला, आमिल शेख अली अजगर मोयदी, स्वास्थ्य विभाग से डा विजय पाटीदार, डा प्रीति सिंह, शैलेन्द्र कुमार दवे, भारत सिंह, धर्मेंद्र भट्ट, बसन्तीलाल मईडा, रघुनंदन पाटीदार, सैयद अली, स्वीटी झाला, पूनम दायम, विजय आदि ने सेवाएं दी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.