जावरा। देश के ह्रदय स्थल मप्र में व्यापार-व्यवसाय के निवेश के लिए उद्योगपति दिल से रुचि ले रहे हैं। यहां उनको उचित अवसर के साथ ही सुरक्षित माहौल मिलने से म.प्र. निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा हैं। यही कारण है कि दुनियाभर के निवेशक म.प्र. की ओर आकर्षित हो रहे हैं। निश्चित ही आने वाले समय में मध्यप्रदेश विकास की नई इबारत लिखेगा और देश के दूसरे राज्यों के लिए नजीर पेश करेगा।
यह बात जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय ने सोमवार को भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए कही। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अवसर पर डॉ. पाण्डेय ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश के लिए इन्वेस्टर्स समिट बहुत महत्वपूर्ण है। इससे उद्योग के मामले में मप्र नए आयाम स्थापित करेगा। हमारा प्रदेश निश्चित रूप से अनन्त सम्भावनाओं से भरा हुआ है। डॉ. पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा विगत कुछ वर्षों से निवेशकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। बिजली, पानी, सड़क जैसी आवश्यक सुविधाओं के अलावा अन्य संसाधनों की सुलभता के चलते निवेशक व उद्योगपति यहाँ इन्वेस्ट करने के इच्छुक नजर आ रहे हैं।
इन्वेस्टरों को भाने लगा मध्यप्रदेश –
विधायक डॉ. पाण्डेय ने आगे कहा कि बड़ी संख्या में निवेशकर्ताओं का ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेना यह दर्शाता है कि मप्र में उद्योग हेतु उनको अनुकूल वातावरण भाने लगा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन सेंटर में प्रदेश के सांसदों, विधायकों व चुनिंदा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जो करीबन सवा दो घंटे तक चली। बैठक में किसी भी सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारी को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं थी। सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों को जनता से जीवंत सम्पर्क रखने, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहूंचाने और जनता की समस्याओं के निराकरण करने में कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.