एमपीआरडीसी के एमडी ने कहा, रोड निर्माण में किसी का नुकसान नहीं होने देंगे
मामला जोयो तिराहे से भुतेड़ा तक के ब्रिज का
जावरा । प्रस्तावित उज्जैन से जावरा के बीच फोरलेन सड़क के एटलेन से महू-नीमच मार्ग स्थित जोयो तिराहे के दरमियान बनने वाले फ्लाई ओवर के विरोध में आज जन संघर्ष समिति के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने एमपीआरडीसी के प्रबंध संचालक से भोपाल में मुलाकात की। इस दौरान भुतेड़ा से जोयो होटल तक सात किलोमीटर के दायरे में रोड़ कम्पनी द्वारा बनाए जाने वाले छह ब्रिज व एक इंटरचेंज से क्षेत्र के व्यापार-व्यवसाय पर विपरीत प्रभाव पड़ने की जानकारी उन्हें दी गई। वहीं इस क्षेत्र के हजारों लोगों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो जाने की आशंका जताई गई। गुरुवार को जन संघर्ष समिति के रणजीत सिंघल, डीपी धाकड़, असलम मेव, जीतू मालवीय, दिनेश नायमा, मुबारिक मामा द्वारा एमपीआरडीसी के प्रबंध संचालक भरत यादव को उनके कार्यालय में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम एक पत्र भी सौंपा गया। साथ ही इस मामले में क्षेत्रीय विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय द्वारा किए गए प्रयासों के लिखित दस्तावेज व ब्रिज से जुड़े अन्य जरूरी कागजात एमडी श्री यादव को उपलब्ध कराए गए। इस पर रोड कम्पनी के एमडी श्री यादव ने जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मामला हमारे संज्ञान में पहले से ही है। आप लोग निश्चिंत रहे रोड निर्माण के दौरान किसी का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। इस मुद्दे को लेकर मंथन जारी है। उन्होंने कहा कि इस हेतु अन्य विकल्प तलाशने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने ने भी वैकल्पिक मार्ग के लिए जावरा विधायक डॉ. पाण्डेय के प्रयास की सराहना की। एमपीआरडीसी के एमडी के मुताबिक, उज्जैन से जावरा के बीच प्रस्तावित फोरलेन के तहत भुतेड़ा से महू-नीमच मार्ग स्थित जोयो तिराहे का मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की जानकारी में भी है। इधर, रोड़ कम्पनी के प्रबंध संचालक द्वारा जन संघर्ष समिति को संतोषजनक जवाब दिए जाने के बाद प्रभावित लोगों में आशा की किरण जगी है।