– पूर्व छात्रों ने सम्मिलित होकर अपने अनुभव साझा किये..
जावरा। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा में पूर्व छात्र सम्मेलन हर्ष एवं उल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यकर्म के मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय रतलाम के प्राचार्य रामदयाल चंदेल रहे, जो कि राजस्थान के टोंक जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र हैं। इस सम्मेलन में नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा के 85 पूर्व छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम अतिथियों एवं नवोदय प्राचार्य एस.एन. पुरवार ने सरस्वती पूजन के साथ प्रारंभ किया। प्राचार्य पुरवार ने मुख्य अतिथि चंदेल का शाल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों एवं पूर्व छात्रों का स्वागत किया गया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा विद्यार्थियों ने सभी पूर्व छात्रों का मन मोह लिया।
बच्चों ने दिखाई 7 साल पुरानी झलक –
कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं द्वारा विशेष प्रस्तुति दी गई जिसमें नवोदय में बिताए जाने वाले 7 वर्षों की झलक देखने को मिली जिसने खूब वाहवाही बटोरी। इस पूर्व छात्र सम्मेलन में 1998 से लेकर 2016 बेच पासआउट विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इस दौरान सभी पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किये, कैरियर मार्गदर्शन किया एवं विद्यालय के पुस्तकालय के लिए केरियर मार्गदर्शन तथा मोटिवेशन से जुड़ी कुछ विशेष पुस्तकें अपनी तरफ से भेंट करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही इन पूर्व छात्रों के संगठन ने ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक रूप से कमजोर है और आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं उन्हें भी आर्थिक एवं अन्य सहयोग प्रदान करने का विश्वास दिलाया। हुआ विशेष भोज आयोजित –
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री चंदेल ने बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि समय बहुत तेजी से बदल रहा है और इस तेजी से बदलते समय में कठिन परिश्रम एवं त्याग से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम में प्राचार्य पुरवार ने बच्चों को ध्यान से सुनने और एकाग्रता के महत्व को समझाते हुए समाज की सेवा के लिए नवोदय से प्रस्थान करने का उद्देश्य समझाया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित गेम्स के विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य भूमिका श्री मनीष पंत सर पीजीटी भूगोल ने निभाई एवं मंच संचालन जया कुमावत एवं सोना शर्मा ने प्रीतिका मैडम टीजीटी अंग्रेजी के विशेष मार्गदर्शन में किया। कार्यक्रम की अंतिम श्रृंखला में भोजनालय में विशेष भोज का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व छात्रों ने अपनी ओर से सभी के लिए मिठाई एवं चॉकलेट्स का वितरण किया। इस भोज में महत्वपूर्ण भूमिका सोदान सिंह, नरेंद्र पंवार एवं सभी मेस कर्मचारियों ने निभाई। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति ने चार चांद लगा दिये। कार्यक्रम का समापन वर्तमान विद्यार्थियों एवं पूर्व विद्यार्थियों के बीच वालीबॉल मैच तथा क्रिकेट मैच के साथ हुआ जिसका सभी ने आनंद लिया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
1 Comment
Raj. Babu