जावरा। नामली फीडर पर मैन्टेनेंस के चलते 21 दिसंबर गुरुवार को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे बड़ायला चौरासी एवं कांडरवासा ग्रिड से जुडे गावों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षैत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यपालन यंत्री अमित पटेल ने बताया कि 33/11 केव्ही बड़ायला चौरासी ग्रिड से निकलने वाले समस्त 11 केव्ही घरेलू एवं सिंचाई फीडरों से जुड़े ग्राम/क्षेत्र बड़ायला चौरासी, लुहारी, हसनपालिया, बरगढ़ फन्टा, हल्दुनी, पाताखेड़ी, खोखरा, आकतवासा, अर्नियागूर्जर, उमटपालिया के साथ 33/11 केव्ही कांडरवासा ग्रिड से जुडे गांव कांडरवासा, वाटरवक्र्स, सिखेड़ी, सोनाकुटी, पल्दुना आदि गांवों में विद्युत प्रदान बंद रहेगा।