– नगर पालिका और लोक निर्माण नहीं सुन रहा, पुलिसकॉलोनी रहवासियों ने विधायक से लगाई गुहार
– खुले पड़े सेप्टिक टेंक से आती बदबु से परेशान है कॉलोनीवासी
जावरा। शहर की सिविल लाईन स्थित पुलिस कालोनी में खुले पड़े सेप्टिंक टैंक और गंदगी से पुलिसकर्मी और उनका परिवार परेशान है, पूर्व में पुलिसकर्मियों ने नगर पालिका को कई बार शिकायत की, लेकिन काम नहीं हुआ। समस्या मीडिया के जरीये बाहर आई तो नपा ने काम करने से हाथ खड़े करते हुए लोक निर्माण विभाग पर ढोल दिया। समाचार पत्रों में खबर छपने के बाद जो थोड़ी बहुत सफाई नगर पालिका कर्मचारी करते थे, अब तो वह भी होना बंद हो गई है। ऐसे में नगर पालिका और लोकनिर्माण विभाग की अनदेखी से परेशान पुलिसकॉलोनी वासियों ने अब विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय से गुहार लगाई है।
पुलिस कॉलोनी के रहवासियों ने अपनी पीढ़ा व्यक्त करते हुए विधायक डॉ पाण्डेय से कहा कि पुलिस कॉलोनी के पुराने क्वाटर्स में निवास करते हैं। इन पुलिस क्वाटर्स के पीछे गंदे पानी की नालियां होकर सैफटी टेंक भी बने है जो काफी वर्षों पुराने होकर जर्जरावस्था में है। पुलिस कॉलोनी में बाउण्ड्रीवाल नहीं होने के कारण आवारा पशु कुत्ते, सुअर, गाय आदि घुमते रहते हैं एवं गंदगी करते है। वर्तमान में गाय के सैप्टी टेंक में गिरने से सैप्टी टैंक टूटने से पूरा खुला पडा है एवं उससे मल बाहर फैलकर काफी दुर्गंध फैल रही है। जिसके चलते हम रहवासी नारकिय जीवन जीने को मजबूर है।
सीएसपी ने भी की थी नपा सीएमओ से चर्चा –
रहवासियों ने बताया कि इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक जावरा को भी पूर्व में अवगत कराया गया था। जिस पर उनके द्वारा नगरपालिका सीएमओ को समस्या के त्वरित समाधान हेतु पत्राचार किया था। किन्तु नगरपालिका जावरा द्वारा यह लिखकर अपने कर्तव्यों को इतिश्री कर ली कि वर्तमान में नगरपालिका जावरा की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पीडब्ल्यूडी अथवा आपके विभागीय तोर से ठीक करावें।
समाचार के बाद नपा ने सफाई ही बंद कर दी –
नगर पालिका यही नहीं रूकी, उक्त गंदगी का समाचार स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित होने से क्षुब्ध होकर सफाई कर्मचारियों को पुलिस कॉलोनी में साफ सफाई करवाना बंद कर दिया गया है जो कि नागरिकों के साथ घोर अन्याय है। नगर पालिका द्वारा सफाई बंद करने से पुलिस का कालोनी में सर्वत्र गंदगी का साम्राज्य होने से रहवासियों का बदबू से रहना दुर्बर जो गया है। विशेषकर महिला एवं बच्चों का जीना दूभर हो रहा है। रहवासियों ने विधायक से उक्त समस्या का यथोचित समाधान कराने का आग्रह किया। ज्ञापन देते समय पुलिस कालोनी के समस्त रहवासी उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.