– शहर के सांई रिसोर्ट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ईवीएम मशीनों की जानकारी दी
– बूथ लेवल पर एजेंटों को किन बातों पर आपत्ती लेना चाहिए इसका ज्ञान दिया
जावरा। देश के भाजपा के खिलाफ माहोल बन रहा है, आम जनता में भाजपा के प्रति नाराजगी बढ़ रही हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह में घबराहट हो रही हैं, अब ये कह रहे है कि अडानी और अंबानी बोरियों में नोट भरकर काला धन टेम्पों में भरकर कांग्रेस के पास पहुंचा रहे हैं, यदि ऐसा है तो मोदी जी की ईडी, सीबीआई कहां हैं, विधानसभा चुनाव के बाद से ईवीएम को लेकर जो आवाज उठाई है, उससे उनके मन में डर हैं, यदि ईवीएम का खैल नहीं हुआ तो भाजपा 200 भी पार नहीं कर पाएगी ये मै दावा के साथ और यदि हो गया तो फिर तो 400 पार होना तय हैं।
यह बात प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने खाचरौद रोड़ स्थित संाई रिर्सोट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहीं। पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो एसएलयू जमा कराने के निर्देश हैं, उसकी जानकारी हमारे पास हैं, लोकसभा में 8 विधानसभा क्षैत्र हैं, हर विधानसभा का अलग अलग एसएलयू हैं, हमें केवल एसएलयू को सैफ रखना हैं। सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं को मंदसौर विधायक विपीन जैन, पूर्व सांसद मिनाक्षी नटराजन, सांसद प्रत्याशी दिलीपसिंह गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य राजेश भरावा, डीपी धाकड़, पूर्व नपाध्यक्ष मोहम्मद युसूफ कड़पा, डॉ हमीरसिंह राठौर, नीतिराजसिंह, हरिनारायण अरोड़ा, पिपलौदा जनपद अध्यक्ष योगेन्द्रसिंह सोलंकी, जावरा नपाध्यक्ष अनम कड़पा आदि ने सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के मतदाताओं को अधिक से अधिक की संख्या में मतदान केन्द्र तक ले जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करवाने की अपील की हैं। संचालन ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील कोचट्टा ने किया। आभार फरजाना खान ने माना।