– चौपाटी स्थित श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर की तेरहवीं वर्षगांठ मनाई
जावरा। चौपाटी स्थित श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ जिन मंदिर की ध्वजारोहण की तेरहवीं वर्षगांठ सोमवार को हर्षोउल्लास के साथ मनाई। गच्छाधिपति आचार्य श्री हितेशचन्द्र सूरिश्वरजी मसा, मुनिराज दिव्यचन्द्रविजयजीमसा, पूष्पेन्द्रविजयजी, रूपेन्द्रविजयजी, वैराग्यविजयजी आदि ठाणा 5 और साध्वी सौम्यदर्शिताश्रीजी मसा आदि ठाणा 7 की पावन निश्रा में विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए, शुभ मुर्हूत में मंदिर पर ध्वजारोहण लाभार्थियों द्वारा किया गया। सोमवार को प्रात: 8 बजे स्नात्र पूजा, प्रात: 9 बजे श्रीराजेन्द्र महिला मंडल द्वारा पूजा पढ़ाई गई। प्रात: 9.15 बजे गांधी चौराहा से ध्वजा की शोभायात्रा निकाली गई जो चौपाटी क्षैत्र के प्रमुख मार्गो से होकर श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर पहुंची। प्रात: 11 बजे आचार्यश्री ने प्रवचन दिए। नाहटा कृषि फार्म पर समाजजनों का स्वामी वात्सल्य भी आयोजित हुआ। लाभार्थियों ने चढ़ाई ध्वजा –
मूल नायक श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ भगवान की ध्वजा का लाभ स्वरुपचंन्द्र कंचनबाई खेमसरा परिवार ने लिया। श्री पाश्र्व पदमावती माताजी की ध्वजा सुनील राखी तथा रोनक कोठारी परिवार (एसआर ग्रुप) द्वारा चढ़ाई गई। श्री गौतम स्वामीजी ध्वजा का लाभ अशोक कुमार महेन्द्र कुमार ओरा परिवार, श्री राजेन्द्रसूरिश्वर जी मसा और नाकोड़ा भैरवदेव की ध्वजा के लाभार्थी कमलाबाई स्व. फतेहलाल नाहटा परिवार ने लिया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.