– जावरा कृषि उपज मंडी व्यापारी संगठन ने अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर मंडी सचिव को सौंपा ज्ञापन
– जावरा बंद के दौरान दोपहर 12.30 बजे बाद होगा निलाम
जावरा। प्रदेश की टॉप मंडियों में शामिल जावरा की अरनीयापीथा कृषि उपज मंडी में हालही मे सात स्थानों पर हुई चोरी और लम्बे समय से व्याप्त समस्याओं के निराकरण को लेकर जावरा कृषिस उपज मंडी व्यापारी संगठन ने बुधवार को मंडी में निलाम कार्य बंद रखते हुए अपनी १५ सूत्री मांगो को मंडी भारसाधक अधिकारी और मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा। साथ ही समस्याअेंा का निराकरण नहीं होने पर अनिश्तिकालीन मंडी करने की चेतावनी दी।
जावरा कृषि उपज मंडी व्यापारी संगठन संस्थापक महेन्द्र गोखरु, अध्यक्ष धीरज सारड़ा, सचिव विनोद दख तथा पूर्व व्यापारी प्रतिनिधि अशोक कोठारी ने बताया कि मंडी में 2 दिसंबर की रात में करीब 7 स्थानों पर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की थी, जिसमें अब तक कोई सफलता नहीं मिली है, मंडी में सुरक्षागार्ड बगैर युनीफार्म के काम करते है, यदि सुरक्षाकर्मी रात में युनीफार्म में ड्यूटी करते तो मंडी व्यापारियों को अंजान व्यक्ति और गार्ड मे पहचान करने मे आसानी होती। व्यापारियों ने मंडी में हुई चोरी में सुरक्षागार्ड के शामिल होने की आशंका भी जताई है।
इन मांगों पर भी दिलाया ध्यान –
संगठन पदाधिकारियों ने मंडी भारसाधक अधिकारी व मंडी सचिव को लम्बे समय से लंबीत पड़ी मांगों की और से ध्यान दिलवाया। पदाधिकारियों ने मंडी में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, अधुरी पड़ी बाउण्ड्रीवाल को पुरी करने तथा उसकी ऊंचाई सीसी रोड़ से १० फीट तक करने, किराना झोन मे बने नाले की समस्या से निजात दिलाने, मंडी में पदस्थ इंस्पेक्टर द्वारा सोरण का माल बेच दिया गया था, जिसकी जांच नीमच मंडी सचिव द्वारा की गई थी, लेकिन अब तक इसकी राशि मय ब्याज की जमा करवाने, व्यापारियों को भूखण्ड लिए ६ से ७ साल होने के बाद भी मेन झोन और ट्राली शेड़ को छोड़कर बाकी स्थानों पर लेवलिंग करवाने, जिन व्यापारियों ने भुखण्ड लिए और अब तक निर्माण कार्य नहीं किया है, ऐसे व्यापारियों के भूखण्ड निरस्त कर अन्य को आवंटित करने, बिना अनुज्ञप्तीधारी व्यापारियों (खैरची) व्यापारियों पर खरीदी बिक्री पर पूर्णत: रोक लगाने, हाई मास्क चालु करने, पानी की पाईप लाईन डलवाने, प्याऊ चालु करवाने, मंडी में कार्यरत हम्मालों के लायसेंस बनाने तथा जिन हम्मालों के पास लायसेंस नहीं उन्है मंडी में कार्य नहीं करने दिया जाए, लहसुन झोन के भुखण्ड तुरंत अलॉट किए जाने की मांग के साथ ही मंडी प्रांगण से लगी सभी स्टोन क्रेशर मशीनों पर पूर्णत: रोक लगाने की मांग की है।
आज साढ़े 12 बजे बाद चालु होगी निलामी –
करणी सेना द्वारा गुरुवार को जावरा बंद के आव्हान के बाद भी अरनीयापीथा मंडी तथा लहसुन मंडी चालु रहेगी। मंडी व्यापरियों ने बताया कि करणी सेना ने शाम को बंद का आव्हान किया है, ऐसे में किसानों को मंडी बंद की सूचना नहीं मिल पाई, वहीं कई किसान मंडी में अपना माल लेकर पहुंच गए है, किसानों को परेशानी ना हो इसके लिए मंडी व्यापारियों ने बंद का समर्थन करते हुए मंडी का निलाम कार्य सुबह से ना करते हुए दोपहर 12.30 बजे बाद करने का निर्णय लिया है।