– आठ माह में 53 हजार नैत्र परीक्षण और 5 हजार 300 ऑपरेशन रचा किर्तीमान
जावरा। वर्तमान को सही बनाये यह जिंदगी छोटी सी है पर इसे हंस कर जियो क्योंकि लौट कर यादें आती हैं वक्त नहीं, समय बड़ा बलवान हैं वो गुजरने के बाद वापस लौटता नहीं हैं, आदमी के मन में सदा जीत की आस होनी चाहिए की मानव जीवन मिला है तो कुछ परोपकारी कार्य करें इसी भाव को लेकर सेवा तीर्थ लांयस नेत्र चिकित्सालय जावरा जो की लांयस क्लब जावरा द्वारा संचालित हैं। इस पर जो सेवा के कार्य मानवता के लिए किये जा रहे वह वंदनीय हंै। इसके लिए लांयस क्लब जावरा का प्रत्येक सदस्य साधूवाद का पात्र हैं। आठ माह के दोरान 53000 से अधिक नेत्र परीक्षण एवं 5300 के लगभग आपरेशन इतने कम समय में इसके लिए लांयस क्लब जावरा के ऊर्जावान अध्यक्ष डॉ.शेलेन्द्र पाण्डेय व नेत्र चिकित्सालय चेयरमैन अनिल धारीवाल एवं उनकी टीम एवं नेत्र चिकित्सालय के डॉ. एवं स्टाफ के सहयोग से संभव हैं।
उक्त विचार डिस्ट्रिक्ट गवर्नर योगेन्द्र रुनवाल ने लायंस नेत्र चिकित्सालय जावरा में नवीन माइक्रोस्कोप मशीन के लोकार्पण एवं नेत्र ऑपरेशन सम्पन्न हुए नेत्र रोगियों को दवाई चश्मा वितरण के दोरान लांयस नेत्र चिकित्सालय परिसर पर कहें। लांयस क्लब जावरा के अध्यक्ष शेलेन्द्र पांडेय ने भी बात रखी। लांयस क्लब जावरा का प्रगति विवरण नेत्र चिकित्सालय चेयरमैन अनिल धारीवाल ने रखा नई मशीन का विवरण पूर्वांध्यक्ष घनश्याम रामनानी ने दिया। सचिव यश जैन, कोषाध्यक्ष संजय गोधा ने बताया कि इस दोरान डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सीईओ नरेंद्र मेहता, झोंन चेयरमेन आनंद गर्ग, संजय गोधा, पूर्वांध्यक्ष रमेश मेहता, कमल जैन, डॉ. सुरेश मेहता, अशोक सेठिया,सुजानमल कोचट्टा,राकेश एम कोचट्टा, पवन मोदी, विजय पामेचा, गोपाल सेठीया, प्रदीप शर्मा, अजय सकलेचा, सुधीर जैन, संदीप रांका, पंकज काठेड़, राजकुमार मारवाड़ी, शेखर नाहर, मनीष कोचर, अशोक चोपडा, नरेन्द्र संघवी, प्रकाश अरोड़ा, विपिन चोरडिय़ा, विजय राठौर, दिनेश गोरी आदि उपस्थित थे। संचालन पूर्वांध्यक्ष सजी वर्गीस ने किया। आभार सचिव यश जैन ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.