महावीर जयंती को लेकर सकल जैन श्री संघ एवं जैन सोशल ग्रुप के पदाधिकारीयो की हुई बैठक
– बैठक में दानदाताओं का किया सम्मान
जावरा। महावीर जयंती पर्व को लेकर सकल जैन श्रीसघ एवं जैन सोशल ग्रुप मेन के पदाधिकारीयों की एक बैठक जैन पंचायती नोहरा पिपली बाजार में आयोजित की गई। बैठक में 10 अप्रैल को महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जैन सोशल ग्रुप मेन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धरमचन्द्र चपड़ोद ने बताया कि इस वर्ष भी महावीर जन्म कल्याण महोत्सव पांच दिवसीय आयोजन के साथ मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत रेली, सांस्कृतिक आयोजन, विभिन्न धार्मिक स्पर्धाएं एवं चल समारोह आयोजित होंगे। बैठक में जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष अशोक चोपड़ा, सचिव कनेश मेहता, कोषाध्यक्ष विमल सिसोदिया का मोतियों की माला पहनाकर सम्मान किया गया।
आयोजन को लेकर श्री त्रिस्तुतिक संघ दोनों, स्थानक श्री संघ, दिगंबर जैन श्री संघ के प्रतिनिधियोसे आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया एवं सुझाव मांगे। जिसमें प्रमुख से हिम्मतसिंह श्रीमाल, सुजानमल कोचट्टा, त्रिस्तुतिक श्री संघ अध्यक्ष अजीत चत्तर, कमल नाहटा, चंद्रप्रकाश ओस्तवाल, डॉ सी.एम. मेहता एवं महिला प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष की महावीर जयंती पर हमें कुछ नया करना है महिलाओं द्वारा अलग-अलग पोशाके ना पहनते हुए केवल केसरिया वस्त्र पहनना है और पुरुषों को सफेद कपड़ों में चल समारोह में सम्मिलित होना है ।
किया दानदाताओं का सम्मान –
इस मौके पर गत वर्ष महावीर जयंती के मौके पर होने वाले स्वामी वात्सल्य के लिए 3100 रुपए की राशि देने वाले दानदाताओं का सम्मान किया गया। सभा का प्रारंभ भगवान महावीर के चित्र पर द्वीप प्रचलित कर किया गया। मंगलाचरण ज्योति बोहरा ने कीया। स्वागत भाषण जैन सोशल ग्रुप अध्यक्ष अशोक चोपड़ा ने देते हुए कहा कि जैन सोशल ग्रुप के माध्यम से हम महावीर जयंती का पर्व विशाल स्तर पर मनाने का कार्य करेंगे। बैठक में कमल नाहटा, विजय आंचलिया, राजकुमार पीपाड़ा, अशोक औरा, सुभाष डूंगरवाल, शिखर धारीवाल, अशोक डूंगरवाल, नेमीचंद जैन, अभय भंडारी, पुखराज सेठी, श्रीपाल कोचट्टा, सुनील मेहता, अतुल मेहता, नरेंद्र संघवी सहित महिला प्रतिनिधि भी मौजूद थी।