– पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बकरों सहित वारदात में प्रयुक्त तीन मोटर साईकल भी जप्त की
जावरा। लेबड़ नयागांव फोरलेन पर जावरा से नामली के बीच लुहारी फंटे के आगे चलती ट्रक पर चढ़कर ट्रक में बैठे युवक के साथ मारपीट करते हुए 35 बकरे लूट लिए थे। उक्त मामले में पुलिस लूट का खुलासा करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लूटे गए 35 बकरों तथा लूट में प्रयुक्त तीन मोटर साईकल सहित करीब साढ़े 6 लाख का मश्रुका जब्त किया हैं।
गत 03 फरवरी 25 को फरियादी मकसूद आलम पिता शेख अमरुद्दीन (50) निवासी छपरा बिहार की तहरीर जाँच में कथन लेते ट्रक नम्बर आरजे 19 जीके 8484 जिसमें राजस्थान सीकर से बकरे भर कर महाराष्ट्र की तरफ ले जाते समय ग्राम लुहारी फन्टे से आगे हाईवे रोड पर अज्ञात आरोपियो द्वारा चलते ट्रक में चढ़कर फरियादी के साथ धारदार हथियार से मारपीट कर चलते ट्रक से 35 बकरे लुट लिये, जिस पर थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा पर अज्ञात आरोपियो के विरुध्द धारा 296, 115(2),118(1), 315(2), 3(5), 309(6) बीएनएस का प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन मे एएसपी रतलाम राकेश खाखा व सीएसपी जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभरी मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले में जांच प्रारंभ की गई।
सात आरोपियों को किया गिरफ्तार –
टीम द्वारा लालाखेडा फंटा से आरोपी मनीष पिता हीरालाल कंजर निवासी उखेडिय़ा, अरुण पिता नागर कंजर निवासी उखेडिय़ा, संजय पिता भगवानिया कंजर निवासी उखेडिय़ा को दिनांक 06 फरवरी 25 को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त आरोपियो के कब्जे से इनके द्वारा घटना में उपयोग की गई तीन मोटरसाईकिल की जप्त की जाकर आरोपियो द्वारा दिये गये मेमो. की तस्दीक पर घटना में लुटे गये 35 बकरे कुल मश्रुका 6 लाख 60 हजार रुपये का जप्त किया गया। प्रकरण में 17 फरवरी 25 को फरार आरोपी कमल पिता मुशी कंजर (30) नि. ग्राम राजाखेडी, चिंटू पिता राजू कंजर (20) नि. ग्राम उखेडिया , सुनिल उर्फ सुमित कंजर पिता प्रहलाद कंजर (30) नि. राजाखेडी, रामबाबु पिता सांवरिया कंजर (20) नि. राजाखेडी को गिरफ्तार किया गया।
इन आरोपियों की तलाश जारी –
लूटर काण्ड में फरार आरोपी बादल पिता मुंशी कंजर निवासी उखेङिया फुदासिह पिता जंगदिश कंजर निवासी उकेङिया, अमित पिता मुकेश कंजर निवासी ग्राम उखेडिय़ा, राहुल पिता तिवारीया कंजर निवासी राजाखेङी की तलाश जारी हैं। लूट काण्ड में थाना प्रभारी औ.क्षै. जावरा निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उनि. प्रतापसिंह भदौरिया, उनि. विजयसिंह बामनिया एवं टीम के साथ थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादोन एवं टीम की सराहनीय भूमिका रही।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.