– डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की सद्भावना यात्रा के दौरान हुआ पूर्वाध्यक्षों का सम्मान
– दो महिलाओं को आजीविका चलाने दी सिलाई मशीन, नवीन मशीन का हुआ अनावरण
जावरा। शब्दों की खूबसूरती देखिए इस दुर्लभ मानव जीवन में की भला का उल्टा लाभ होता है और दया का उल्टा याद होता हैं। भला करके देखो हमेशा लाभ में रहोगे, दया करके देखो हमेशा याद में रहोगे। यह पंक्तियां लांयस क्लब जावरा पर लागु होते हैं, की आज इस दोर में लांयस क्लब जावरा के माध्यम से लायंस नेत्र चिकित्सालय मे जो सेवा के अद्वितीय कार्य हो रहें हैं वह वंदनीय हैं। लांयस नेत्र चिकित्सालय जावरा लायंस इंटरनेशनल तक सेवा तीर्थ के नाम से प्रसिद्ध है, लांयस क्लब जावरा विश्व के टाप 10 क्लब में शुमार रहा हंै यह हम सबके लिए लायंस डिस्ट्रिक्ट के लिए गोरव की बात हैं।
उक्त विचार लांयस क्लब जावरा की आधिकारिक यात्रा एवं क्लब के पूर्वाध्यक्षों के सम्मान समारोह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर योगेन्द्र रुनवाल ने लांयस नेत्र चिकित्सालय परिसर पर कहें । लांयस क्लब जावरा के अध्यक्ष डॉ.शेलेन्द्र पांडेय ने स्वागत भाषण देते हुए कहा की आप अकेले बोल तो सकते है परन्तु बातचीत नहीं कर सकते आप अकेले आनन्दित हो सकते है परन्तु उत्सव नहीं मना सकते अकेले आप मुस्करा तो सकते है परन्तु हर्षोल्लास नहीं मना सकते हम सब एक दूसरे के बिना कुछ नहीं हैं यही हम सभी लांयन साथियों के रिश्तों की खूबसूरती का स्वागत हैं वंदन है अभिनंदन है। माल्यापर्ण व राष्ट्रगान से हुआ शुभारंभ –
प्रचार प्रसार समिति के संदीप रांका ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व लायनवाद के जनक मेल्विन जोंस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। राष्ट्रगान व ध्वज वंदना उषा सकलेचा ने प्रस्तुत की गई। लांयस नेत्र चिकित्सालय की आगामी रूपरेखा के साथ वर्तमान में चल रही व्यवस्था की जानकारी नेत्र चिकित्सालय चेयरमेन अनिल धारीवाल ने दी, क्लब की गतिविधियों की जानकारी सचिव यश जैन ने प्रस्तुत की, अतिथी परिचय डा. सुरेश मेहता ने दिया। झोन चेयरपर्सन ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए, सद्भावना यात्रा पर पधारे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर योगेन्द्र रूनवाल का स्वागत सम्मान कर प्रतीक चिन्ह एवं अभिनंदन पत्र क्लब पदाधिकारियों द्वारा भेट किया गया, अभिनंदन पत्र का वाचन अशोक सेठिया द्वारा किया गया है।
मशीन का हुआ अनावरण, बांटी सिलाई मशीन –
लायंस नेत्र चिकित्सालय में नवीन टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण ऑटो रिफ्रेक्टोमीटर मशीन का अनावरण डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के कर कमलो से कराया गया व जरुरतमंद 2 महिलाओं को सिलाई मशीन भेट की गई व क्लब के संविधान की बुकलेट का विमोचन समिति के चेयरमेन सजी वर्गीस व समिति सदस्यों द्वारा गवर्नर योगेन्द्र रुनवाल से कराया गया।किया पूर्वाध्यक्ष सम्मान –
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की सद्भावना यात्रा के दौरान गर्वनर के हाथों क्लब अध्यक्ष डॉ शेलेंद्र पांडेय एवं उनकी टीम ने सभी पूर्वाध्यक्षों को माला एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर योगेन्द्र रुनवाल द्वारा सभी पूर्वाध्यक्ष एवं लायन साथियों का पीन लगाकर सम्मानित किया गया है। लायंस क्लब जावरा से नये एमजेएफ साथी बनने पर अनिल धारीवाल, डा शेलेंद्र पांडेय, अरुण संघवी, यश जैन को इंटरनेशनल से प्राप्त प्रमाण पत्र एवं विशेष पीन से सम्मानित किया गया। यात्रा के दौरान डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला राजदुलारी रुनवाल, कोषाध्यक्ष संजय गोधा भी मंचासीन थे।
इनकी रही उपस्थिति –
कार्यक्रम में पूर्वांध्यक्षगण कमल जैन, डॉ.एच.एस. राठौर, रमेश मेहता, डॉ. सुरेश मेहता, रजनीकांत शाह, राजेन्द्र गर्ग, सुजानमल कोचट्टा, राकेश एम. कोचट्टा, विजय पामेचा, अशोक सेठिया, पवन मोदी, हरिनारायण अरोड़ा, गोपाल सेठिया, अनिल धारीवाल, धरमचंद चपड़ोद, प्रदीप शर्मा, संतोष मेडतवाल, सजी वर्गीस, अजय सकलेचा का क्लब पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। संचालन राजकुमार मारवाड़ी ने किया। आभार संजय तलेसरा ने व्यक्त किया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.