– रीजन कान्फ्रेंस अभिव्यक्ति में लायंस क्लब जावरा को मिले 17 अवार्ड
जावरा। लायंस क्लब्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1 के रीजन 1 के 15 क्लबो की रीजन कॉन्फ्रेंस अभिव्यक्ति रीजन चेयरपर्सन अरुण संघवी की अध्यक्षता व पूर्व अंतर्राष्ट्रीय डायरेक्टर अरुणा ओसवाल (मुम्बई),पूर्व प्रान्तपाल किरण जैन (बडोदरा), प्रथम वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल खंडेलवाल (इंदौर), द्वितीय वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जयप्रकाश त्रिपाठी (धार, पूर्व गवर्नर डॉ.सी.एल.वर्मा के आथिथ्य में लायंस नेत्र चिकित्सालय परिसर में सम्पन्न हुई। रीजन चेयरपर्सन अरुण संघवी ने रीजन के विभिन्न क्लबो को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया। जिसमें लायंस क्लब जावरा को रीजन द्वारा 17 अवार्डो से सम्मानित किया, लायंस क्लब जावरा अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र पाण्डेय को रीजन के सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष व सर्वश्रेष्ठ बैनर प्रजेंटशन के साथ ही मेलवीन जोन्स फेलो अवार्ड, सचिव यश जैन को रीजन के सर्वश्रेष्ठ सचिव व मेलवीन जोन्स फेलो अवार्ड, कोषाध्यक्ष संजय गोधा को रीजन के श्रेष्ठ कोषाध्यक्ष, स्थायी प्रोजेक्ट लायंस नेत्र चिकित्सालय को सर्वश्रेष्ठ स्थायी गतिविधि अवार्ड व क्लब को रीजन का श्रेष्ठ क्लब, सर्वश्रेष्ठ सेवा सप्ताह अवार्ड, मधुमेह निवारण पर कार्य के लिए सर्वश्रेष्ठ अवार्ड, नवीन क्लब खोलने पर क्लब एक्सटेंशन अवार्ड, रक्तदान शिविर हेतु सर्वश्रेष्ठ अवार्ड, लायंस नेत्र चिकित्सालय चेयरमेन अनिल धारीवाल को सेवा सहयोग अवार्ड व मेलवीन जोन्स फेलो अवार्ड, अर्पित सेठिया को सेवा सहयोग अवार्ड के साथ ही रीजन कॉन्फ्रेंस चेयरमेन अशोक सेठिया को सुपर स्टार ऑफ द रीजन व रीजन कॉन्फ्रेंस सचिव सजी वर्गीस लायन ऑफ द रीजन अवार्ड से सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरुणा ओसवाल ने लायंस क्लब जावरा की स्थायी सेवा गतिविधि लायंस नेत्र चिकित्सालय को मोबाइल कार्डियक एम्बुलेंस प्रदान किए जाने की घोषणा की, लायंस क्लब जावरा के पदाधिकारियों पूर्वांध्यक्षगण व लायंस सदस्यों ने अवार्ड प्राप्ति पर हर्ष जताते हुए पदाधिकारियों का स्वागत किया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.