– लायंस क्लब ओजस और लीनेस क्लब ने संयुक्त रुप से की सेवा गतिविधि
जावरा। सेवा के क्षैत्र में अग्रणी संस्था लायंस इंटरनेशनल और ऑल इंडिया लीनेस क्लब के लायंस क्लब जावरा ओजस तथा लीनेस क्लब जावरा ने सेवा गतिविधि के तहत गर्मी में प्यासों कंठों को तर करने एशिया की टॉप मंडियों में शामिल जावरा की अरनीयापीथा कृषि उपज मंडी के मसाला झोन में किसानों, हम्मालों और व्यापारियों के साथ मंडी कर्मचारियों के लिए आरओ वाटर केन की प्याऊ का शुभारंभ शुक्रवार को दोपहर में किया। प्याऊ का शुभारंभ मंडी व्यापारी तथा सेंचुरी स्पाईसेस के सुभाष खारीवाल और पंकज लुक्कड़ के आतिथ्य में किया गया। इस दौरान क्लब की पदाधिकारियों ने पेयजल के साथ ही शीतल पेय पदार्थ भी बांटा।
लेडी लॉयन क्लब जावरा ओजस की अध्यक्ष संतोष शर्मा और लीनेस क्लब अध्यक्ष कविता कुंवर चौहान ने बताया कि गर्मी में प्यास से तरसते हमारे अन्नदाताओं को शुद्ध और शीतल जल मिल सके इसके लिए दोनो क्लब की सदस्याओं और दानदाताओं के सहयोग से प्यांऊ का शुभारंभ किया हैं। शुभारंभ के दौरान लेडी लायन क्लब ओजस की चार्टर अध्यक्ष रजनी अरोड़ा, सचिव दीपिकासिंह डोडिया, आशा खारीवाल, सुशीला मंडलवारिया, दीपिका सोनी आदि के साथ मंडी व्यापारी, किसान व हम्माल तथा कर्मचारी मौजुद रहे।