– गायों को ठंड से बचाव के लिए भेंट किए कंबल, गुड की पेटी भी प्रदान की
जावरा। लीनेस क्लब जावरा द्वारा अपनी सेवा गतिविधियों की कड़ी में स्व. महेन्द्रसिंह कालूखेड़ा गौशाला तालीदाना पर पहुंचकर गौ सेवा की, क्लब पदाधिकारियों ने गौशाला पर गायों को ठंड से बचाव के लिए कंबल भेंट किए वहीं गायों के लिए गुड की पेटी गौशाला अध्यक्ष गजराजसिंह राठौर (गज्जु बना) व दादु बना को भेंट की। इस दौरान राष्ट्रसंत नमन वैष्णव का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। संत ने पदाधिकारियों को निरंतर गौ सेवा करने की प्रेरणा दी। गौ सेवा के दौरान लीनेस अध्यक्ष पुष्पा गुप्ता, प्रथम वाईस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेट पुष्पा वरुण, एरिया ऑफीसर कविता कुंवर चौहान, लायंस क्लब जावरा ओजस अध्यक्ष दीपिका सोनी, रमा अग्रवाल, लीनेस सचिव रेखा रावल, ममता सोनी, सुमन सोनी के साथ गौशाला सेवादार व कर्मचारी उपस्थित रहे।