जावरा। कोठी बाजार व्यापारी मंडल जावरा द्वारा जावरा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक डॉ राजेंद्र पांडे का स्वागत सम्मान समारोह व्यापारी मंडल द्वारा उनके निवास पर जाकर शाल,श्रीफल एवं पुष्पमाला पहना कर किया गया एवं उनको बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर पर कोठी बाजार व्यापारी मंडल के विनोद मेहता, भरत मनसुखानी, आलोक मोदी, राजकुमार पोरवाल, श्रेणिक धारीवाल, पुष्पक चौरसिया, संदीप दसेड़ा, सुनील संघवी, गोपाल पोरवाल, संजय अरोड़ा मालक, श्याम लालवानी, प्रियंक धारीवाल, अपार दसेड़ा, टिंकू रामचंदानी, शेखर मंडोत, संदीप संघवी, विशाल पटेल आदि सदस्य मौजूद थे।