जावरा। सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वतीपुरम पहाडिय़ा रोड जावरा पर आज विद्यालय के खेल शिक्षक पवन सरगरा का खेलों में विद्यालय के छात्र-छात्राओं की अनेक खेल प्रतियोगिताओं में सहभागिता के लिए विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य रेनू वाला शर्मा ने पवन सरगरा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। उन्होंने कहा कि खेलों का वर्तमान शैक्षिक जगत में एक अनिवार्य अंग है और इससे विद्यार्थियों की शैक्षिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलता है, पवन सरगरा ने विद्यार्थियों से श्रेष्ठ प्रदर्शन करवाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। वह सम्मान और बधाई के पात्र हैं।