जावरा। जैन सोशल ग्रुप जावरा नवकार की अंतरराष्ट्रीय करुणा योजना के अंतर्गत आज गुड़ योजना का शुभारंभ पूज्य आचार्य जयानंदसुरीजी म.सा. के शिष्यरत्न मुनिराज दिव्यचंद विजय जी म.सा. की पावन निश्रा में गुड योजना के पूरे वर्ष के लाभार्थी स्वर्गीय राजलबाई ओस्तवाल की स्मृति में समरथमल, राकेश कुमार ओस्तवाल परिवार द्वारा 51 हजार रूपए का सहयोग संस्था को प्राप्त हुआ। मोहनखेड़ा ट्रस्ट के ट्रस्टी बाबूलाल खेमसरा, समाज सेवी प्रदीप लूक्कड़ के आतिथ्य में जैन सोशल ग्रुप जावरा नवकार अध्यक्ष अभिषेक बोरदिया, संस्थापक अध्यक्ष संजय अंचलिया, उपाध्यक्ष वीरेंद्र खेमसरा, मनोज मेहता, दिनेश भंडारी, मोहित सियाल, हर्षित पगारिया, प्रीतेश जैन, सुदीप चंडालिया, अमित चंद्रावत आदि उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी सुभाष टुकडय़िां ने दी।