– 500 से अधिक लोगों ने लिया शिविर का लाभ
– 150 गंभीर मरीजों को उपचार के लिए भेजा जाएगा बड़ोदा
जावरा। मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व कृषि एवं शिक्षा मंत्री रहे कैलाशवासी महेंद्र सिंह कालूखेड़ा की स्मृति में श्री दुर्गा शिव राम कृष्ण चेरिटेबल पब्लिक ट्रस्ट, कालूखेड़ा एवं पारुल यूनिवर्सिटी, फैकल्टी ऑफ आयुर्वेदा एवं पारुल आयुर्वेद हॉस्पिटल द्वारा रविवार को ग्राम पंचायत कालूखेड़ा में नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे स्व. श्री महेंद्रसिंह कालूखेड़ा कि मूर्ति पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें कालूखेड़ा क्षेत्र के आसपास के गांव तालिदाना, भाटखेड़ी, कसेर, सेमलिया, मुडलाराम, मामटखेड़ा, भाटखेड़ा, नवेली, मावता, चिकलाना, रानीगाव, बछोडिय़ा के ग्रामीणजनों ने शिविर में स्वास्थ्य लाभ लिया।500 लोगों ने लिया शिविर का लाभ –
शिविर में मुख्य आयुर्वेद डॉक्टरों मुख्य आयुर्वेदिक डा दर्शन पटेल और डा दर्पण पांचाल सहित अन्य डाक्टर सहित 17 जनों का स्टॉफ मौजूद रहा। शिविर में करीब 500 मरीजों ने की जांच की जाकर उन्है नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। वहीं शिविर में चयनित 150 मरीजों को गंभीर बीमारी के उपचार के लिए बड़ौदा गुजरात स्थित पारुल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, पारुल विश्वविद्यालय में 31 मार्च को बस द्वारा ले जाया जाएगा, मरीजों का 10 दिन उपचार कर पुन: उनके निवास पर छोड़ दिया जाएगा, जहां अस्पताल में रहना खाना मुफ्त रहेगा।स्वास्थ समस्या आम बात –
शिविर के दौरान मरीजों और ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए स्व. कालूखेड़ा के अनुज के.के. सिंह कालूखेड़ा ने कहा कि वर्तमान में स्वास्थ्य समस्या आम समस्या हैं, जिसमें युवा अवस्था से ही भाग दौड़ भरी जिंदगी में सही समय पर ठीक से खान पान नहीं होने के कारण गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता हैं जिसे ध्यान में रखते हुए ग्रामीण जन हेतु आयुर्वेद उपचार योग और स्वस्थ दिनचर्या के माध्यम से आमजन को स्वास्थ्य लाभ दिलाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया है जिससे कि ग्रामवासी आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ ले सकें। शिविर में मुख्य रूप से लव कुमार सिंह राठौर, कीर्ति शरण सिंह, कानसिंह चौहान, सुनील भावसार, रितेश जैन, भेरूलाल पाटीदार, देवेंद्र भटनागर, डॉ.दिलीप शाकल्य, प्रकाश कोठारी आदि सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.