– 2 जनवरी तक शहडोल में प्रीनेशनल कैम्प में करेगी शिरकत
– 4 से 7 जनवरी तक छत्तीसगढ़ में करेगी खैल कौशल का प्रदर्शन
जावरा। जिला बास्केटबॉल संघ की खिलाड़ी अलंकृता सोलंकी का चयन जूनियर राष्ट्रीय शालेय बास्केटबॉल प्रतियोगिता हेतु हुआ है। जिला बास्केटबॉल संघ जावरा के सचिव विजय पामेचा ने बताया कि शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल के आधार पर अलंकृता सोलंकी का चयन मध्यप्रदेश के दल में हुआ है। अलंकृता बास्केटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी पुष्पेंद्रसिंह सोलंकी की पुत्री है। अलंकृता पहले शहडोल में आयोजित प्रीनेशनल कोचिंग कैंप जो कि 28 दिसंबर 23 से 2 जनवरी 24 तक आयोजित होगा, उसमें सहभागिता करेंगी। उसके बाद 4 जनवरी 24 से 7 जनवरी 24 तक राजनांद गांव छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने खैल कौशल का प्रदर्शन करेगी। अलंकृता की इस उपलब्धी पर संघ अध्यक्ष एवं विधायक डॉ राजेंद्र पांडे , चेयरमेन एसडीएम अनिल भाना, खेल गुरु व्ही.पी. रिछारिया, प्रकाश मेहरा, डॉ सुरेश मेहता, अशोक सेठिया, चंद्रप्रकाश ओस्तवाल, धरमचंद चपडोद, हरिनारायण अरोड़ा, महेंद्र गंगवाल, सुशील कोचट्टा, अरुण संघवी, विकास जायसवाल, विनोद चौरसिया, प्रशिक्षक अपारसिंह गंभीर, मनुदेवसिंह चंद्रावत, मुकेश केथवास, रविन्द्र सिंह सिसोदिया एवं जिला बास्केटबॉल संघ के सदस्यों एवं खिलाडिय़ों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाए दी है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.