– जेन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री की हुई पारिवारिक सभा
जावरा। हमारे लिए खुश रहने के लिए किसी वजह का होना जरूरी नहीं है बस खुश रहने की इच्छा एवं संकल्प का होना जरूरी हंै, आज निश्चित रुप से प्रत्येक दिवस कुछ नया लाता हैंं, उसे समझना हमें आना चाहिए साथ ही हर काम को तीन अवस्थाओं से गुजरना होता हैं, उपहास, विरोध और स्वीकृति इसलिए ना आयें रिश्तों में दूरियां इतना अपनापन बनाये रखना छोटी-छोटी बातें ना बढ़े आपस में गहरी समझ बनाये रखना रिश्तों की बुनियाद हैं, विश्वास इसे हर पल जगाये रखना चाहे कितना ही मुश्किल हो वक्त एक-दूजे का साथ निभाये रखना चाहिए बाकी मुनाफे का तो पता नहीं लेकिन बेचने वाले तो यादों को भी कारोबार बना कर बेच देते हैं इसीलिए जियो दिल से दिमाग से नहीं उक्त विचार जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री परिवार के संस्थापक अध्यक्ष एवं भाजपा नगर महामंत्री अनिल धारीवाल ने कर्नावट परिसर पर जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री की पारीवारिक सभा मै व्यक्त किये। इस दोरान जैन सोश्यल ग्रुप प्रदेश रीजन के उपाध्यक्ष संदीप रांका ने कहाँ की हमें जीने के लियें खुश रहने के लिए दोस्तों व परिवार के प्रति समर्पित रहना चाहिए ठीक उसी तरह जब तक घोड़ा रेस जीतता है तो मालिक को चने महंगे नहीं लगते है क्योकि आपकी कामयाबी सब के लिए खुशी देती हैं। इसीलिए आज जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री परिवार द्वारा आयोजित पार्टी एक दूसरे के प्रति प्रेम स्नेह अपनत्व का अनूठा संगम दिख रहा हैं।
जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री सचिव अर्पल कोचट्टा व प्रचार सचिव मनीष धारीवाल ने बताया की स्वागत भाषण देते हुए ग्रुप अध्यक्ष आलोक बरैया ने विगत 2 वर्षों में दिए गए सहयोग के प्रति सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया, पूर्वांध्यक्ष पंकज कांठेड व राजीव लुक्कड़ द्वारा नवीन सत्र के पदाधिकारी अध्यक्ष राजेश पोखरना व पूरी टीम का स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रुप की अंताक्षरी प्रतियोगिता व मनोरंजन गेम भी सम्पन्न हुए, गेम संचालन नेहल कोचट्टा व सेजल बरैया ने किया।
इनकी रही उपस्थिति –
आयोजन में पंकज कांठेड, राजीव लुक्कड़, शशांक मेहता, पियूष कांठेड, अजय पटवा, आशीष चत्तर, तरुण टुकडिय़ा, शैलेष श्रीश्रीमाल, विपिन चोरडिय़ा, मनीष आर. मेहता, संदीप दसेड़ा, शरद डूंगरवाल,अरुण धारीवाल, संदीप श्रीमाल, राहुल मेहता, सौरभ पगरिया, मनीष एस. मेहता, अभय कांठेड, विभोर जैन, शेखर मांडोत, संजय पटवा, लवेश लुक्कड़, पियूष सुराणा, विजय पटवा, अल्पेश कावडिय़ा, पंकज जैन, डॉ. ऋषि मेहता, अनुदीप कोठारी, चिराग रुनवाल, मोहित संचेती, आशीष सुराणा, निलेश मेहता, राहुल बरैया, राजेश हिंगड़, मनीष पोखरना, अजय कांठेड, चिराग चोरडिया,अविनाश नाहर, गौरव सेठिया,राहुल ओस्तवाल,पराग धारीवाल, सुमीत बरडिया, विशाल जैन,आकाश मेहता, प्रणय लोढ़ा, गौरव डोसी, रितेश चौहान, अभय छजलानी,यश मेहता, चिंतन टुकडिया, मनीष नवलखा, अश्विन गंगवाल, राजीव लुहाडिय़ा, पारस श्रीमाल, आकाश चोपडा, यादवेन्द्र श्रीमाल, रितेश चोपडा, सावन सेठिया, शुभम लुक्कड़, आशीष जैन, आशीष भटेवरा, आतुष धारीवाल, राहुल छाजेड, अमित कांठेड उपस्थित थे। आभार अर्पल कोचट्टा ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.