– सात दिवसीय कथा के चौथे दिन होगा भगवान श्रीकृष्ण का जन्म
जावरा। विश्व कल्याण एवं जीवन को सार्थक बनाने के लिए भगवत प्राप्ति करना अति आवश्यक हैं। जोकि श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से ही संभव हैं। जिस तरह परीक्षित को मोक्ष प्राप्त हुआ उसी तरह मोक्ष प्राप्ति के लिए परीक्षितजी की ही तरह निर्विकार भाव, समर्पण भाव से भागवत का श्रवण करे।
यह बात शास्त्री कॉलोनी स्थित श्री साँवलिया सेठ मंदिर पर वर्षगाँठ महोत्सव के तहत कथा के तीसरे दिन व्यासपीठ से राष्ट्रसंत नमन वैष्णव ने कथा श्रवण करवाते हुए कहीं। शिवशक्ति मारुति मंदिर व श्री साँवलिया सेठ मंदिर समिति अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण जोशी व उपाध्यक्ष रामचंद्र पाटीदार ने बताया कि कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। तीसरे दिन की पोथी पूजन का लाभ भेरूलाल पुरोहित, डॉ. नेहा पटवा, दीनदयाल मेहता, राजेश भाटी, मदनसिंह चौरडिया आदि ने लिया। आरती के अतिथि रामबिहारी शर्मा, कान्हसिंह चौहान, देवेंद्र शर्मा, केवलराम सांखला, डॉ. विजयसिंह आदि रहे। गायत्रीप्रसाद मंडलोई, डॉ हेमंत पाटीदार, जुगल माली, राजेश शर्मा आदि श्रृद्धालुओं ने धर्मलाभ लिया।

Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.

