जावरा। जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता में विषयवार सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 32 विद्यार्थियों का सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभागृह रतलाम में आयोजित किया गया। विकासखंड जावरा से एकीकृत माध्यमिक विद्यालय हिंगोरियाधांधु से कक्षा 2 की छात्रा दिव्यांशी हिंदी विषय एवं कक्षा 6 से गणित विषय में एकीकृत माध्यमिक विद्यालय भूतेड़ा से रविराज मालवीय को कलेक्टर राजेश बाथम एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी शृंगार श्रीवास्तव,जिला शिक्षा अधिकारी अनिता सगर तथा जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र रतलाम धर्मेंदसिंह हाड़ा ने प्रशस्ति पत्र, शील्ड, स्कूल बैग, लंच बॉक्स एवं ट्रैक शूट प्रदान कर सम्मानित किया। दोनों विद्यार्थियों के मार्गदर्शक शिक्षक नीतीश्री सोनी एवं राधाकिशन मतानिया को भी प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। खंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक जयेंद्रसिंह हाड़ा, विकासखंड अकादमिक समन्वयक चरण सिंह चंद्रावत, नीता शर्मा, राजेश भावसार, जनशिक्षक केसर खान ने दोनों विद्यार्थियों के सफलता पर शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना व्यक्त की।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.