– उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रदान किया अवार्ड
जावरा। सोशल रिसर्च फाऊंडेशन अंतरराष्ट्रीय कानपुर उत्तर प्रदेश ने उच्च शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने हेतु शासकीय महाविद्यालय कालूखेड़ा के वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ सीएम मेहता को राष्ट्रीय सेमिनार में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सर्वश्रेष्ठ शिक्षाविद अवार्ड से कानपुर के विधायक अरुण पाठक, श्री कामतानाथ मंदिर के पीठाधीश्वर डॉ मदन गोपाल, कुलपति प्रोफेसर अशोक कुमार की उपस्थिति में सम्मानित किया।
डॉ मेहता को यह अवार्ड राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के नवीन पाठ्यक्रम पर पुस्तक लेखन, शोध कार्य, अकादमी गतिविधियों में तथा नवाचार छात्रों व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों में अमूल्य सहयोग प्रदान करने पर दिया गया उक्त राष्ट्रीय सेमिनार में भारतवर्ष के 30 शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। डॉ मेहता को इस सेमिनार में बीज वक्तव्य के रूप में उच्च शिक्षा की दशा एवं दिशा के अंतर्गत उच्च शिक्षा में वित्त पोषण एवं विश्वविद्यालय की स्वायत्तता स्वायत्त पर बोलने हेतु आमंत्रित किया गया था। 20 पुस्तक व 50 शोध पत्र हो चुके प्रकाशित –
उल्लेखनीय है कि डॉ सीएम मेहता वाणिज्य विषय की 20 पुस्तकों का लेखन कर चुके हैं तथा 50 शोध पत्र का राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीयशोध जनरल्स में प्रकाशित हो चुका हैं। अपने भोपाल से इसरो की टीम से प्रशिक्षण प्राप्त कर सेट काम के माध्यम से आभासी कक्षाओं में व्याख्यान दिए हैं। यह व्याख्यान पूरे प्रदेश मैं प्रसारित किए गए, जिससे प्रदेश के हजारों विद्यार्थी लाभान्वित हुए डॉक्टर मेहता के सानिध्य में चार शोधार्थी पीएचडी उपाधि प्राप्त कर चुके हैं तथा पांच शोधार्थी अपना शोध कार्य कर रहे हैं।
राष्ट्रपति और राज्यपाल भी कर चुके हैं मेहता को सम्माननीत –
डॉ मेहता को जनगणना के क्षेत्र में असाधारण उत्साह और उच्च कोटि की सेवाओं के लिए भारत के महामहिम राष्ट्रपति तथा हिमाचल के राज्यपाल द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा से सम्मानित कर चुके हैं। डॉ मेहता ने रतलाम जिले के समस्त निर्वाचनों में मास्टर ट्रेनर के रूप में अहम भूमिका का निर्वहन किया हैं। इस उपलब्धि पर डॉ मेहता को कालूखेड़ा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मिलिंद दांगे एवं महाविद्यालय परिवार तथा प्रदेश के प्राध्यापक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ कैलाश त्यागी, प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालय के प्राध्यापक साथियों द्वारा तथा जावरा नगर की विभिन्न सामाजिक साहित्यिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी द्वारा हर्ष व्यक्त किया हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.