– विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची जावरा, मठ मंदिर पर हुआ आयोजन
– मोदी की गांरटी वाली योजनाओं का प्रसारण विधायक के साथ हितग्राहियों ने देखा
जावरा। विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को पात्र हितग्राहियों तक पंहुचाने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह यात्रा का आयोजन किया है। जिसमें पात्र हितग्राहियों के अधिक से अधिक मात्रा में योजनाओं का लाभ प्राप्त हो।
यह बात विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने स्थानीय मठ मंदिर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के जावरा पहुंचने के दौरान कार्यक्रम में मौजुद हितग्राहियों को सम्बोधित करते हुए कहीं। इस दौरान डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय ने मेरी कहानी मेरी जुबानी की सक्सेस स्टोरी पर हितग्राहियों से संवाद किया एवं उज्जवला योजना के हितग्राहियों को लाभ वितरण किया व लाडली लक्ष्मी योजना बेटियों का सम्मान किया एवं प्रमाण पत्र वितरण किया। स्वागत भाषण नपाध्यक्ष अनम मो. युसुफ कड़पा ने कहा कि सभी हितग्राही योजनाओं का लाभ लेवे साथ ही सभी हितग्राहियों को बधाई दी। नपा उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा ने भी सभी हितग्रहियों को बधाई दी। आयोजन में तहसीलदार लीना जैन, सीएमओ दुर्गा बामनिया, बीएमओ डॉ. एस.एल. खराड़ी, नपा इंजिनियर शुभम सोनी, लोकेश विजय, राजीव राव, अरूण ओझा, पुष्पराज व्यास, हरेन्द्र सेमिल, सीमा कुरैशी, ऋतु सोनी, दशरथ चौहान के साथ नपा कर्मचारी मौजुद रहे। संचालन पुखराज बिड़वान ने किया।
मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पर देखी योजनाए –
भारत सरकार द्वारा 15 नवम्बर से 26 जनवरी, 2023 तक देश में निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को जावरा पहुंची, नया मालीपुरा स्थित मठ मंदिर पर विकसित भारत यात्रा के रथ पर केन्द्र सरकारी की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान विधायक डॉ पाण्डेय के साथ नपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, राजेश शर्मा मंडल अध्यक्ष भाजपा, जिला योजना समिति सदस्य मो. मुस्तकीम मंसुरी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूनम पटवा, सुमन मेहता, नन्दकिशोर महावर, मोहन पटेल, निर्मला हाड़ा, संतोष शर्मा, सोनु चन्द्रप्रकाश सोलंकी, पिंकी सोनु यादव, मंजु पांचाल, पदमा राठौर, किरण सोनी, तेजसिंह कदम, शिवेन्द्र माथुर, कन्हैयालाल हाड़ा, अनिल मोदी, दशरथ कसानिया, राजेश धाकड़, बाबुलाल मईड़ा, घनश्याम सोलंकी, प्रमोद रावल, मुकेश प्रजापत, मनोहर पांचाल, शंकर चतवाणी, मुकेश भाटी, सुभाष टुकडिय़ा, मनीष उंटवाल, अतुल मेहता, विरेन्द्रसिंह चौहान, विरेन्द्र सिसौदिया, गोरधन पटेल, चन्द्रप्रकाश सोलंकी, इफतेखार पठान, हिम्मत परिहार, सत्यनारायण पांचाल, रामनिवास मीणा, नन्दन पटेल आदि उपस्थित रहे।