– मामला भूतेड़ा से ज़ोयो तिराहे तक प्रस्तावित फ्लाय ओव्हर का
जावरा। भुतेड़ा से जोयो तिराहे के बीच प्रस्तावित फ्लाई ओवर को लेकर आंदोलन कर रही जन संघर्ष समिति के साथ भारतीय जनता पार्टी है। जनहित में किसी भी समस्या का निराकरण करना भाजपा का दायित्व है।
यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने शुक्रवार को अपने कार्यालय पर उपस्थित जन संघर्ष समिति के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कही। ज्ञात रहे कि उज्जैन से जावरा के मध्य बनने वाली फोरलेन सड़क के तहत भुतेड़ा से जोयो होटल तक प्रस्तावित ब्रिज के विरोध में आज जन संघर्ष समिति के सदस्यों ने रतलाम पहुंच कर जिलाध्यक्ष उपाध्याय के कार्यालय पर सांकेतिक धरना दिया। तत्पश्चात उन्हें बताया कि एमपीआरडीसी के मनमाने रवैये के कारण हजारों लोगों का रोजगार चौपट हो रहा है। इस मामले में जनप्रतिनिधियों द्वारा भी समिति को अपना समर्थन दिया जा चुका है। बावजूद इसके एमपीआरडीसी के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग पाई। अब समिति इस मुद्दे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर प्रभावित लोगों की पीड़ा से उन्हें अवगत कराना चाहती है।
सीएम से चर्चा कर शीघ्र करवाएंगे मुलाकात –
इसके प्रति उत्तर में पार्टी जिलाध्यक्ष उपाध्याय ने समिति सदस्यों को विश्वास दिलाया कि वे सीएम से उक्त मामले में बात कर जल्द ही आप लोगों को उनसे मिलवाने का प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि एमपीआरडीसी ब्रिज को लेकर यदि गलत कर रही है तो उसको सजा दिलवाने का काम करेंगे। जिलाध्यक्ष ने भी समिति सदस्यों की मांग को उचित ठहराते हुए कहा कि यह बात बिलकुल सही है कि रोड जमीन स्तर से काफी ऊपर से निकल जायेगा तो कईं लोग बेरोजगार हो जाएंगे।कलेक्टर ने बढ़ाई सुनवाई की तारिख –
इस अवसर पर सुनील पोखरना, मनोज मेहता, असलम मेव, दिनेश नायमा, राजेश कोठारी, जगदीश सोलंकी, मुकेश धाकड़, मुनीश चौधरी, जगदीश हरोर, राधेश्याम पाटीदार, सिकंदर मेव असलम कुरैशी, मुल्ला, विकास पवार, धर्मेंद्र ओसवाल, नागेश्वर पाटीदार, अम्बा राम, शिवनारायण, भोपाल पाटीदार रेवास, महेश पाटीदार, कैलाश पाटीदार, मनीष चौधरी, शिवनारायण कुमावत, अनोखी पाटीदार, लालूराम डोडियाणा, कमलेश कुमावत, मुबारीक मामा, आकाश जाजोदिया आदि उपस्थित रहे। इस बीच भुतेड़ा से जोयो तिराहे के प्रभावितों में से एक सौ तीस आपत्तिकर्ताओं की कलेक्टर कार्यालय में धारा 11 की अधिसूचना की सुनवाई की तारीख तीन मार्च 2025 तक बढ़ा दी गई हैं।
नपा सम्मेलन में भी उठा ब्रिज का मुद्दा –
शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के साधारण सम्मेलन में भी भुतेड़ा से जोयो तिराहे तक बनने वाले फ्लाई ओवर का मामला उठा। इस मामले में चेयरमैन आसिफ कबाड़ी ने दुकानदारों और व्यापारियों की परेशानी बताते हुए बायपास की मांग की। चर्चा में भाग लेते हुए पार्षद निजाम काजी ने ब्रिज के मुद्दे पर क्षेत्र के विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय की पहल की सराहना की। विधायक प्रतिनिधि अजय भाटी ने बताया कि विधायक डॉ. पाण्डेय प्रारंभ से ही उज्जैन से जावरा फोरलेन सड़क के भुतेड़ा से जोयो होटल के हिस्से को डायवर्ट करने हेतु प्रयासरत है। आखिरकार उक्त प्रस्ताव सर्वानुमति से पारित हुआ।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.