– दिगम्बर जैन मांगलिक भवन पर आयोजित शिविर में नि:शुल्क बांटी दवाईयां
जावरा। जैन सोश्यल ग्रुप जावरा सेन्ट्रल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 275 रोगियों का परीक्षण कर जांच एवं दवाईयां नि:शुल्क वितरित की गई।
रविवार को प्रात: 11 से दोपहर 4 बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिगम्बर जैन मांगलिक भवन में किया गया। जिसमे सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ कैलाश चारेल ह्रदय एवं मधुमेह गम्भीर रोग, डॉ सुमित ललवानी एमबीबीएस, डॉ आर.एस. चौहान नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ कृतिका ललवानी दंत रोग विशेषज्ञों ने शिविर में आए करीब 275 रोगियों की जांच की। इसके साथ जांच एवं दवाइयां भी नि:शुल्क प्रदान की गई।
जेएसजी के लेटरपेड पर मिलेगी रियायत –
अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष विनोद ओस्तवाल, सचिव सौरभ मेहता, कोषाध्यक्ष डॉ राकेश ठौरा, संयोजक संजय सुराणा, रोहित चोरडिया ने किया। स्वागत उदबोधन अरुण संघवी ने किया। शिविर में सबकी भावनाओ को सम्मान रखते हुए डॉ. कैलाश चारेल रतलाम एवं डॉ कृतिका ललवानी ने कहा कि जेएसजी सेन्ट्रल जावरा के लेटरपेड से जो भी रोगी आएगा इसे इलाज में विशेष रियायत प्रदान की जाएगी। अतिथियो का सम्मान कर स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। सुरेश पगारिया, रितेश जैन, संजय सगरावत, राजेश धम्मानी, प्रतीक डूंगरवाल, कुणाल कोचट्टा, आदर्श दख, राजेश लोढ़ा, अतुल सुराणा आदि मौजुद रहे। संचालन अमित चत्तर ने किया। आभार सौरभ दुग्गड़ ने माना।