– शाम को रतलाम जेल से हुए रिहा, समर्थकों ने किया स्वागत
– नामली में समर्थकों ने निकाली रेली
जावरा। उज्जैन से जावरा तक प्रस्तावित ग्रीन फील्उ एक्सेस वे के तहत भुतेड़ा से जावरा तक बनने वाले 7 ओव्हरब्रिज का विरोध तथा प्रोजेक्ट में परिवर्तन की मांग और किसानों की अधिगृहित हो रही जमीनों का मुआवजा 4 गुना दिए जाने की मांगों को लेकर शनिवार को जावरा से उज्जैन पैदल यात्रा निकालने के मामले में रविवार को गिरफ्तार किए गए किसान नेता डीपी धाकड़ और राजेश भरावा को तीसरे दिन न्यायालय से जमानत मिली। देर शाम उन्है रतलाम सर्किंल जेल से रिहा किया गया।उल्लेखनीय है कि शनिवार को पुलिस प्रशासन द्वारा बल पूर्वक पैदल यात्रा रोककर नेताओं और प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर पुन: छोड़ दिया गया था। पुलिस के हाथों से छुटते ही नेताओं और प्रदर्शनकारियों ने पुन: अपनी पैदल यात्रा प्रारंभ कर दी। जिस पर रविवार को किसान नेता डीपी धाकड़ को मीण से खाचरौद पुलिस ने पकड़ा ओर राजेश भरावा को हनुमंतिया से बड़ावदा पुलिस ने गिरफ़्तार कर, दोनो पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रतलाम सर्किंल जेल भेज दिया गया। मंगलवार को एसडीएम कोर्ट जावरा में दोनो नेताओं की जमानत अर्जी लगाई गई, जहां से उन्है जमानत मिली, जमानत मिलने के बाद शाम करीब साढ़े 6 बजे बाद दोनो को रतलाम सर्किल जेल से रिहा कर दिया गया। दोनो नेताओं के रिहा होने के बाद समर्थक जेल पहुंचे और दोनों को पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं नामली पहुंचने पर समर्थकों ने रैली निकालकर भरावा और धाकड़ का स्वागत किया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.