– शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली रैली, एसडीएम कार्यालय पर की समाप्त
जावरा। आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ने चीफ चन्द्रशेखर रावण ने अपने जावरा दोरे के समय आजाद समाज पार्टी से चिकलाना के दिलावर खान को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था। लेकिन दिलावर खान के जिला बदर होने के चलते वे चुनाव का नामांकन फार्म दाखिल नहीं कर पाए थे, न्यायालय से राहत मिलने के बाद नामांकन के अंतिम दिन दिलावर खान ने शहर में नामांकन रैली निकाली और अपना नामांकन फार्म दाखिल किया। हाथों में संविधान की प्रति लेकर जिलाध्यक्ष किशोर सिमोलिया और राजवीर के सहित समर्थकों के साथ दिलावर ने नामांकन रैली और अपना नामांकन दाखिल किया।